संबलपुर में हनुमान जयंती बाइक रैली पर पथराव, SSP और 2 थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल; 5 प्लाटून तैनात
संबलपुर के मोतीझरण इलाके में हंगामा हो गया। हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले हनुमान जयंती समन्वय समिति की ओर से बाइक रैली निकाली गई थी। इसी दौरान शहर क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, संबलपुर। ओडिशा में बुधवार की शाम, संबलपुर के मोतीझरण इलाके में हंगामा हो गया। हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले हनुमान जयंती समन्वय समिति की ओर से बाइक रैली निकाली गई थी। इसी दौरान, शहर के संवेदनशील कहे जाने वाले मोतीझरन इलाके में पथराव हो गया।
इसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तपन महंती, धनुपाली थानेदार अनिता प्रधान और टाउन थानेदार प्रकाश कर्ण समेत दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। केवल इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने वहां दो बाइक और पांच दुकानों में भी आग लगा दिया।
5 प्लाटून पुलिस बल तैनात
इस मामले की गंभीरता और बढ़ते तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पांच प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, इस पथराव में घायल पुलिस अधिकारियों और अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि शाम की नमाज के बाद जब रोजादार मस्जिद से निकल रहे थे तभी हनुमान जयंती बाइक रैली उस रास्ते से होकर गुजरी और इसी दौरान पथराव शुरु हो गया। इस पथराव को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

कुछ सालों से यूं ही फैल रहा है धार्मिक उन्माद
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान संबलपुर में हनुमान जयंती शोभायात्रा से पहले धार्मिक उन्माद फैलने लगता है, जिसका नतीजा बुधवार शाम देखने को मिला। पिछली बार भी इसी इलाके में दो समुदाय के युवकों के बीच धक्का मुक्की के बाद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा था।
प्रशासन की अपील को दिखाया ठेंगा
बता दें कि हनुमान जयंती को लेकर प्रशासन की ओर से शांति कमेटी की बैठक बुलाकर दोनों समुदाय के लोगों से शांति और सौहार्द की अपील की गई थी। बावजूद इसके शाम की घटना से साफ है कि प्रशासन की अपील को उपद्रवी ठेंगा दिखाकर अपनी मनमानी करने पर उतारु हैं।
ऐसे में शहर के शांतिप्रिय लोगों में चिंता देखी जा रही है और प्रशासन से ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।