Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा: संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, कई ट्रेनों का रूट बाधित

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:32 AM (IST)

    ओडिशा के संबलपुर में संबलपुर-शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस का एक कोच संबलपुर सिटी स्टेशन के पास धीमी गति से पटरी से उतरा। अच्छी बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    Hero Image
    पटरी से उतरी संबलपुर-शालीमार महिमा गोसाईं एक्सप्रेस। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। संबलपुर सिटी रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई, हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।

    पूर्वतट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से संबलपुर जा रही महिमा गोसाईं ट्रेन गुरुवार सुबह स्टेशन के पास पटरी से उतर गई।

    गनीमत रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पटरी से उतरने के बाद, पटरी से उतरे डिब्बों को छोड़कर ट्रेन के बाकी सभी डिब्बों को अलग कर दिया गया और गंतव्य संबलपुर स्टेशन भेज दिया गया।

    पूर्वतट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक संबलपुर, पूर्वतट रेलवे, 24 जुलाई 2025 आज सुबह 09:22 बजे पटरी से उतरने की घटना हुई।

    ट्रेन संख्या 20831 महिमा गोसाईं एक्सप्रेस के एक सामान्य डिब्बे की एक ट्रॉली पटरी से उतर गई। यह ट्रेन शालीमार से संबलपुर तक चलती यह घटना संबलपुर सिटी-संबलपुर सेक्शन में हुई, जब ट्रेन सुबह 09:18 बजे संबलपुर सिटी से बहुत धीमी गति से रवाना हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रभावित डिब्बे को छोड़कर बाकी ट्रेन सभी यात्रियों को सुरक्षित लेकर संबलपुर के लिए रवाना कर दी गई।

    डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर यातायात की शीघ्र बहाली की निगरानी कर रहे हैं और घटना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।