Sambalpur Crime: प्रेमीयुगल ने सोनपुर में की आत्महत्या, पिछले 1 साल से चल रहे थे फरार
पिछले करीब एक वर्ष से फरार चल रहे प्रेमीयुगल ने वापस अपने परिवार में लौटने के बजाय जहर खाकर खुदकुशी कर ली। गांव के जंगल में दोनों का शव देखे जाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों मृतक प्रेमीयुगल के बारे में पता लगाया।

संवाद सूत्र, संबलपुर। पिछले करीब एक वर्ष से फरार चल रहे प्रेमीयुगल ने वापस अपने परिवार में लौटने के बजाय जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार के दिन, पड़ोसी सोनपुर जिले के उलुंडा थाना अंतर्गत सिंहपाली- दीपपाली गांव के जंगल में दोनों का शव देखे जाने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों मृतक प्रेमीयुगल के बारे में पता लगाया।
यह दोनों संबलपुर जिला के धमा थाना अंतर्गत हुमा गांव के बताए गए हैं। दोनों की पहचान होने के बाद गुरुवार के दिन पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया।
पिछले एक वर्ष से दोनों थे फरार
सोनपुर जिला उलुंडा थानेदार अनिता किडो के अनुसार, बुधवार के दिन जंगल से एक पुरुष और एक महिला का शव मिलने के बाद उनके बारे में पता लगाया गया। तब पता चला कि दोनों प्रेमीयुगल थे और करीब एक वर्ष पहले दोनों अपने परिवार को छोड़कर कहीं फरार हो गए थे।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, हुमा गांव के 40 वर्षीय दिव्य शंकर बाग और उसी गांव की 40 वर्षीय कल्याणी बाग विवाहित थे। दिव्य शंकर का एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जबकि कल्याणी की कोई संतान नहीं है। दिव्य शंकर और कल्याणी विवाहित होने के बावजूद एक दूसरे से प्रेम करते थे और अपने इसी प्रेम की खातिर दोनों अपने परिवार को छोड़कर कहीं फरार हो गए थे।
करीब एक वर्ष तक परिवार से दूर कहीं रहने के बाद दोनों बुधवार के दिन सोनपुर जिला के उलुंडा लौटे और फिर सिंहपाली- दीपपाली जंगल के एक नाला किनारे पहुंचने के बाद जहर खाकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस मृत प्रेमीयुगल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि उनकी मौत खुदकुशी है या कोई और वजह।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।