Sambalpur Crime News: अदालत में घुसकर जज को दिखाया चाकू, दी जान से मारने की धमकी, हुआ हंगामा, युवक गिरफ्तार
Sambalpur Crime News नशे की हालत में एक युवक जज के पास पहुंच गया उनको चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान वहां हंगामा हो गया मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

संबलपुर, जागरण संवाददाता। Sambalpur Crime News: ओडिशा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर स्थित एसडीजेएम की अदालत में तब हंगामा मच गया, जब एक युवक नशे की हालत में वहां पहुंचा और एक मामले की सुनवाई कर रहे जज को चाकू दिखाते हुए जान मारने की धमकी देने लगा।
हालांकि, इससे पहले कोई अनहोनी होती कुछ अधिवक्ताओं ने साहस का परिचय देते हुए युवक को चाकू के साथ दबोच लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विवेक सरवणन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को अपराह्न करीब ढाई बजे घटी इस घटना में बैद्यनाथपुर पुलिस ने भगवान साहू नामक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुराने ब्रह्मपुर क्षेत्र का रहने वाला यह युवक नशे की हालत में था। उसके खिलाफ थाने में पहले से चार मामले दर्ज हैं। उसने जज को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी क्यों दी, इसकी जांच की जा रही है।
मालूम हो कि इससे पहले राजधानी दिल्ली की अदालतों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। यहां एक गैंगस्टर को तो बदमाशों ने वकील के वेशभूषा में अदालत में पहुंचकर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी थी। रोहिणी कोर्ट में हुई इस वारदात से पूरा देश हिल गया था।
गैंगस्टर की हत्या करने वाले दोनों बदमाश पुलिस की फायरिंग में मारे गए थे। मगर इसके बाद दिल्ली की अदालतों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इससे भी पहले कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी पर आए एक आरोपित पर बदमाशों ने हमला किया था। उसके बाद वहां की भी सुरक्षा कड़ी की गई थी।
इस तरह के हमले होने के बाद अदालतों ने पुलिस को ये भी निर्देश दिए थे कि जो नामी गैंगस्टर हैं और उन पर जेल से निकलने के दौरान हमला होने की संभावना हो सकती है उनको सुनवाई वाले दिन वर्चुअली कोर्ट में पेश किया जाए जिससे उन पर हमला होने की संभावना खत्म हो जाए। ऐसे में पुलिस का समय भी बचेगा और वारदात होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।