Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambalpur Crime: बुर्ला पुलिस की गिरफ्त में आए 4 नशे के सौदागर, कार सहित 780 बोतल कफ सिरप जब्त

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 01:27 AM (IST)

    Sambalpur Crime ओडिशा में युवाओं को कफ-सिरप के नशे की लत लगाकर अपनी जेब भरने वाले चार नशा कारोबारियों को बुधवार के दिन स्थानीय बुर्ला पुलिस ने गिरफ्ता ...और पढ़ें

    Hero Image
    बुर्ला पुलिस की गिरफ्त में आए 4 नशे के सौदागर, कार सहित 780 बोतल कफ सिरप जब्त

    संवाद सूत्र, संबलपुर: ओडिशा में युवाओं को कफ-सिरप के नशे की लत लगाकर अपनी जेब भरने वाले चार नशा कारोबारियों को, बुधवार के दिन स्थानीय बुर्ला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 780 बोतल कफ सिरप, चार मोबाइल फोन और एक हुंडई सेंट्रो कार जब्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में जानकारी देते हुए बुर्ला- हीराकुद एसडीपीओ सत्यव्रत दास ने बताया है कि मंगलवार की आधी रात  बुर्ला थाना के सब- इंस्पेक्टर देवाशीष खिलर समेत कांस्टेबल दयासागर धल, दामोदर नायक, हरेश पटनायक और रमेश बिस्वाल की टीम रात्रि गश्ती पर थी।

    कैसे पकड़े गए बदमाश

    इस बीच बरगढ़ से बुर्ला की ओर आती एक हुंडई सेंट्रो कार दिखाई दी। टीम ने गाड़ी रोककर तलाशी ली और दो बोरे बरामद किए।

    पुलिस ने इन बोरों में से 780 बोतल कफ सिरप जब्त कीं। ऐसे में कार में सवार चार युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और थाने लाकर पूछताछ शुरु की गई।

    बुर्ला में खपाने की थी योजना

    इस दौरान पुलिस को पता चला कि बरगढ़ जिला अताबिरा थाना इलाके के तीन और संबलपुर जिले के बुर्ला थाना इलाके का एक नशा कारोबारी यह कफ सिरप लेकर बुर्ला में बेचने और सप्लाई करने आ रहे थे।

    गौरतलब है कि सूबे में शिक्षानगरी के रुप में प्रसिद्ध बुर्ला में पिछले कई दशकों से नशाबंदी लागू है। बावजूद इसके नशा कारोबारी विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों की सप्लाई बुर्ला में करते रहे हैं और यहां इनके कुछ खास एजेंट भी हैं।

    आरोपियों की पहचान

    बुर्ला पुलिस इस मामले में बरगढ़ जिला अताबिरा थाना अंतर्गत कुमेलसिंघा गांव के जतिन बेहेरा उर्फ चिंटू, गोडभगा कस्बे के सदानंद दास उर्फ दीपक और गौरटिकिरा गांव के अमित कुमार सिंह समेत बुर्ला थाना अंतर्गत गोलगुंडा के बंशीधर मेहेर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।