स्कॉर्पियो में बना रखा था गुप्त तहखाना, चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग ने पकड़ा; 110 किलो चांदी के बिस्किट जब्त
संबलपुर में जीएसटी चोरी के उद्देश्य से एक स्कॉर्पियो में गुप्त तहखाने में छिपाई गई 110 किलो चांदी जब्त की गई। जिला आबकारी टीम ने दो व्यक्तियों को पकड़कर जीएसटी विभाग को सौंप दिया। पूछताछ के बाद चांदी के बिस्किट जब्त कर लिए गए और दोनों व्यक्तियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया। वे रायपुर से रांची जा रहे थे।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। जीएसटी चोरी के इरादे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बने गुप्त तहखाने में 110 किलो चांदी छिपाकर ले जाते दो व्यक्तियों को संबलपुर जिला आबकारी की टीम ने पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए संबलपुर जीएसटी को सौंप दिया।
जीएसटी के अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों से इस बारे में पूछताछ करने के बाद चांदी के बिस्किटों को जब्त कर लिया, जबकि दोनों व्यक्ति को नोटिस देकर छोड़ दिया है।
बताया गया है कि यह दोनों व्यक्ति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से यह चांदी लेकर झारखंड की राजधानी रांची जा रहे थे और संबलपुर में पकड़े गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार के दिन संबलपुर जिला आबकारी विभाग की गश्ती टीम संबलपुर- राउरकेला बीजू एक्सप्रेस-वे पर स्थित स्थानीय रेंगाली थाना अंतर्गत झुरीपाड़ा गांव के निकट गांजा तस्करी पकड़ने के लिए वाहनों की जांच कर रही थी।
तभी, संबलपुर की ओर से आती एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें बने गुप्त तहखानों से 100 ग्राम वजन के 700 और 50 ग्राम वजन के 400 चांदी के बिस्किट समेत 20 ग्राम वजन के एक हजार चांदी के सिक्के मिले, जिसका कुल वजन 110 किलो निकला।
ऐसे में, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति चंद्रकांत सोमनाथ पटेल और संजय पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, लेकिन इस चांदी के बिस्किट और सिक्कों से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले।
गुजरात के हैं दोनों व्यक्ति
दोनों व्यक्ति मूलत: गुजरात के हैं, जबकि महाराष्ट्र में रहकर कारोबार करते हैं। गौरतलब है कि बीते 15 अक्टूबर 2024 के दिन भी संबलपुर जिला आबकारी विभाग की गश्ती टीम ने रेंगाली में वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान महाराष्ट्र से रांची की ओर जाती एक कार से 166 किलो 400 ग्राम चांदी के आभूषण और मूर्ति समेत एक डस्टर कार जब्त किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।