Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha के रूंगटा कारखाने में बड़ा हादसा! कर्मचारियों पर गिरा यांत्रिक ढांचा, 2 की मौत और कई घायल

    सोमवार को ढेंकानाल जिले के हिंदोल डिवीजन अंतर्गत झाड़बंध में मौजूद रूंगटा माइंस कारखाना में एक दर्दनाक हादसे में कर्मचारियों की मौत हो गई और 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि फैक्ट्री में मेकिनकल स्ट्रक्चर के गिर गया और यह हादसा हो गया। घायलों हुए कर्मियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    By Sheshnath Rai Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 24 Jun 2024 03:10 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Accident In Rungta Mines ढेंकानाल जिले के हिंदोल डिवीजन अंतर्गत झाड़बंध में मौजूद रूंगटा माइंस कारखाना में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है।

    मैकेनिकल स्ट्रक्चर के गिर जाने से घटना स्थल पर ही कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

    जानकारी के मुताबिक, कारखाने के कर्मचारियों पर एक यांत्रिक ढांचा गिर गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल करीब 6-7 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ हादसा?

    कारखाना के डीआरआई प्लांट में यह हादसा हुआ है। प्लांट नंबर 8 और 9 नंबर किलन प्लाटफॉर्म में माल शिफ्टिंग के समय ऊपर से लोहे का प्लेट खिसकर गिर गई। हादसा सोमवार सुबह सुबह हुआ, काम चलने के दौरान अचानक मेकानिकल स्ट्रक्चर ढह गया।

    इस समय स्ट्रक्चर के नीते कुछ श्रमिक काम कर रहे थे। ऐसे में हादसे में घायल एवं मृतकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि ढेंकानाल रूंगटा कारखाना में यह हादसा हुआ है। डीआरआई प्लांट में माल शिफ्टिंग के समय ऊपर से लोहे का प्लेट खिसकर गिर गई।

    घटनास्थल पर दो की मौत

    परिणामस्वरूप घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। हादसा किस प्रकार एवं किस परिस्थिति में हुआ है, वह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे के बाद से कारखाना में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा रही है। मृतक एवं घायल श्रमिकों का परिचय नहीं मिल पाया है।

    ये भी पढ़ें-

    Odisha News: बालेश्वर में 2 महीने बाद खुले स्कूल, इंटरनेट सेवा भी बहाल; मामले में अब तक 94 गिरफ्तार

    ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष पर काली स्याही फेंकना पड़ा महंगा, पार्टी ने 5 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता