राउरकेला के लोगों के लिए खुशखबरी, मिलेगी 100 नई ई-बसें; बेहतर होगी कनेक्टिविटी
राउरकेला को प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी जिससे शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुधरेगी। शहर में बस चार्जिंग स्टेशन और ई-बस टर्मिनल का निर्माण भी किया जा रहा है। क्रूट इन बसों के परिचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है और शहर को एक आधुनिक पहचान देगा।

अनीसुर रहमान, राउरकेला। स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे राउरकेला को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत चल रही आम बस के अलावा प्रधानमंत्री ई-बस स्कीम के तहत अब 100 और नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा।
इससे शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इसके कायाकल्प के लिए 985 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी।
इस बजट से शहर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की गईं, जिनमें सड़क चौड़ीकरण, सिवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइटिंग, हरित क्षेत्र विकास,बस स्टॉप समेत कई परियोजनाओं का निर्माण शामिल है।
डबल इंजन की सरकार के तहत अब राउरकेला को एक और नई सौगात मिली है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के अंतर्गत 100 ई-बसों के संचालन की स्वीकृति मिल चुकी है।
बस चार्जिंग स्टेशन और ई-बस टर्मिनल के निर्माण हुआ शुरू
आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं और अब बस चार्जिंग स्टेशन और ई-बस टर्मिनल के निर्माण का इंतजार किया जा रहा है। राउरकेला के छेंड स्थित एसओएस विलेज के पास प्रधानमंत्री ई बस टर्मिनल का निर्माण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। इसके पूर्ण होते ही इन बसों का शहर में आगमन शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सभी बसों की लंबाई लगभग 9 मीटर होगी। इन नई बसों का परिचालन और रखरखाव का जिम्मा कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (क्रूट) के पास रहेगा।
ईंधन से चलने वाली 100 आम बसों को नगर के दूरदराज इलाकों तक चलाया जाएगा। वहीं, चार्जिंग सुविधा के मद्देनजर ई-बसें शहर में ही सेवा देंगी।
आम बस के बाद ई-बस संचालन की जिम्मेदारी भी क्रूट को
क्रूट के अनुभव और व्यवस्थापन से शहर में सुचारु और समयबद्ध सार्वजनिक परिवहन सेवा की उम्मीद की जा रही है। नई ई-बसों के आने से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि लोगों को एक स्वच्छ, सस्ता और आरामदायक परिवहन विकल्प भी मिलेगा।
क्रूट अब विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ते हुए नई रूटों की योजना बना रहा है, ताकि शहर का कोई भी कोना यातायात सुविधा से वंचित न रहे।
लोगों का कहना है कि यह कदम न केवल बेहतर आवागमन की सुविधा देगा, बल्कि राउरकेला को एक आधुनिक,पर्यावरण अनुकूल और स्मार्ट शहर के रूप में नई पहचान भी दिलाएगा।
प्रधानमंत्री ई-बस योजना के अंतर्गत शहर में 100 ई बस चलाई जाएगी। जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी क्रूट के पास है। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। साथ ही यह शहरवासियों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगा। -आशुतोष कुलकर्णी, आयुक्त, राउरकेला महानगर निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।