Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rourkela: हाथों में जहर की बोतल के साथ झाड़ी में मिला अधेड़ मजदूर का शव, इलाके में फैली सनसनी

    By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 09:16 PM (IST)

    राउरकेला स्थित सेक्टर-2 अंचल के झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सेक्टर-1 अंचल में रहने वाले मजदूर निकोलस किसपोट्टा के रूप में हुई है। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव बरामद किया।

    Hero Image
    हाथों में जहर की बोतल के साथ झाड़ी में मिला अधेड़ मजदूर का शव

    राउरकेला, जागरण संवादाता। ओडिशा के राउरकेला स्थित सेक्टर-2 अंचल के झाड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सेक्टर-1 अंचल में रहने वाले मजदूर निकोलस किसपोट्टा के रूप में हुई है। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शव बरामद किया। साथ ही मृतक निकोलस के हाथ में एक जहर की शीशी भी मिली है। इसके बाद अब इस संंबध में पुलिस एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सेक्टर-2 के ए ब्लॉक स्थित त्रिनाथ मंदिर के पीछे स्थित झाड़ी में गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा देखा और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सेक्टर-3 थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव की जांच करने पर पाया कि मृतक सेक्टर-1 के घोड़ाबंध बस्ती का रहने वाला था जिसका नाम निकोलस किसपोट्टा (38) था जो कि पेशे से मजदूर था।

    नहीं पता चला जहर पीने का कारण

    पुलिस ने मृतक निकोलस के हाथ में एक जहर की शीशी बरामद की है। साथ ही मृतक का चेहरे के साथ शरीर फूला हुआ था। इससे पुलिस अनुमान कर रही है कि यह घटना दो से तीन दिन पहले की है। इस संबंध में सेक्टर -3 थाना पुलिस ने एक अस्वभाविक मौत का माला दर्ज करने के साथ शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।