राउरकेला, जागरण संवाददाता। ओडिशा में राउरकेला में एटीएम कार्ड से पैसा निकालने में मदद मांगना उस समय एक बुजुर्ग को महंगा पड़ा, जब मदद करने के बहाने युवक द्वारा उनके खाते से 33,990 रुपये उड़ा लिए गए। घटना सेक्टर-19 स्थित एसबीआई के एक एटीएम की बताई जा रही है। एटीएम धारक को उस समय घटना की जानकारी हुई जब उनके खाते से पैसे कट जाने की सूचना उन्हें मैसेज के जरिए मिली। इसके बाद उन्होंने सेक्टर-19 थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
एक गलती और खो बैठे 33 हजार
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सेक्टर-19 स्थित एसबीआई एटीएम में एक व्यक्ति रुपए निकालने गया था। इस दौरान वहां पर आरोपित युवक भी उस एटीएम में दाखिल हुआ, तभी उसकी नजर अंदर मौजूद पीड़ित एटीएम धारक पर पड़ी। युवक ने घाताधारक से कहा कि आप एटीएम नहीं चला पा रहे हैं, मैं आपकी मदद कर देता हूं। इस पर एटीएम धारक ने उक्त युवक पर भरोसा कर उसे अपना ATM और पिन नंबर बता दिया जिसके बाद आरोपी ने एडीएम धारक के जरूरत के अनुसार ATM से रुपये निकालने में सहायता की। इसके बाद आरोपित ने बड़ी ही चालाकी से उसी एटीएम से 33 हजार 990 रुपया निकाल लिये और एटीएम धारक को इसका पता भी नहीं चला।
घर पहुंचते ही पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ
उक्त एटीएम से निकल कर जब पीड़ित एटीएम धारक घर पहुंचा तब उनके मोबाइल पर उनके एटीएम से 33 हजार 990 रुपये निकासी की मैसेज आया। यह मैसेज देख एटीएम धारक असमंजस में पड़ गया। वह तो घर के पास है फिर उसके एटीएम से किसने पैसा निकाले, जिसके बाद उक्त एटीएम धारक ने इस संबंध में सेक्टर-19 थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में सेक्टर -19 पुलिस एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।