Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगन्‍नाथ धाम पुरी पहुंची रथ खींचने वाली रस्‍सी, महीनेभर में 14 कारीगरों ने मिलकर किया तैयार; 8 इंच है इनकी मोटाई

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 10:42 AM (IST)

    Rath Yatra 2024 विश्‍व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए पुरी जगन्‍नाथ धाम में तैयारियां जोरो पर हैं। इस साल सात जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। रथ खींचने वाली रस्‍सी भी पुरी पहुंच चुकी है। कुल 26 रस्सी पुरी जगन्नाथ मंदिर कार्यालय में पहुंची है जिन्‍हें 14 कारीगरों ने एक महीने का वक्‍त लगाकर तैयार किया है। रथ खींचने की रस्सी की लंबाई 220 फीट मोटाई 8 इंच है।

    Hero Image
    पुरी पहुंची रथ खींचने वाली रस्सी, 7 जुलाई को निकाली जाएगी विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा।

    संवाद सहयोगी, जागरण, पुरी। विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए पुरी जगन्नाथ धाम रथ की रस्सी पहुंच गई है। कुल 26 रस्सी पुरी जगन्नाथ मंदिर कार्यालय में पहुंची है। रस्सी को पुरी वीर प्रतापपुर में मौजूद ओडिशा सहकारी कपास निगम द्वारा तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 कारीगरों ने मिलकर किया तैयार

    जानकारी के मुताबिक, करीब एक महीने से 14 कारीगर इस रथ की रस्सी को तैयार करने में लगे हुए थे। तीनों रथों के खींचने के लिए 14 रस्सियां हैं, जबकि बाहरी, आंतरिक, सामान्य और पुलिस के लिए तीन-तीन के हिसाब से कुल 12 रस्सियां हैं। रथ खींचने के लिए रथ खींचने की रस्सी की लंबाई 220 फीट, मोटाई 8 इंच होती है।

    उसी तरह से अन्य रस्सी की मोटाई चार इंच होने की जानकारी श्रीमंदिर प्रशासन के वरिष्ठ सेवक सुदर्शन मेकाप ने दी है। इस वर्ष 7 जुलाई को पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा निकाली जाएगी। चुनाव को देखते हुए आदर्श आचरण विधि को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिए विभागीय अदिकारियों को पुरी जिलाधीश ने निर्देश दिया है।

    सात जुलाई को निकाली जाएगी रथयात्रा

    बता दें कि इस साल विश्‍व प्रसिद्ध रथयात्रा सात जुलाई को निकाली जाएगी। भगवान का नवयौवन, नेत्रोत्सव और रथ यात्रा इस साल वर्ष एक ही दिन है। इसे लेकर पुरी जिला कलेक्टर बिजय कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें रथ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के अलावा पिछली गलतियों को  सुधारने के तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कानून व्यवस्था, पार्किंग, यातायात नियंत्रण के साथ-साथ नीतियों को सुव्यवस्थित करने के विषय पर भी बात हुई। 

    ये भी पढ़ें:

    ओडिशा में पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, जानिए कहां कितने बजे तक होगा मतदान