Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा है रिलायंस जियो के ग्राहक, कम समय में मिली ये बड़ी सफलता

    जून 2019 के जारी ग्राहक आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 मिलियन के पार है जियों को ये सफलता तीन साल से कम समय में मिली है।

    By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 22 Aug 2019 11:36 AM (IST)
    जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा है रिलायंस जियो के ग्राहक, कम समय में मिली ये बड़ी सफलता

    भुवनेश्वर, जेएनएन। रिलायंस जियो ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए देश में सबसे तेजी से बढ़ती और अब सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने ओडिशा दूरसंचार सर्किल में अपने ग्राहकों की संख्या का आंकड़ा एक करोड़ के पार करने में सफलता प्राप्त की है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जून 2019 के जारी ग्राहक आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 मिलियन के पार हो गई है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा सर्किल में जियो ने अपनी सेवाओं के शुरू करने के तीन साल से कम समय में ये बड़ी सफलता प्राप्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहक आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो ने जून 2019 में राज्य में 3.61 लाख से अधिक नए ग्राहकों को अपने नेटवर्क के साथ जोड़कर सबसे पसंदीदा मोबाइल सेवा प्रदाता के रूप में ओडिशा में अपनी सफलता की शानदार यात्रा जारी रखी, जबकि अन्य सभी सेवा प्रदाताओं ने उसी महीने में अपने ग्राहक में गिरावट देखी है। 

     

    इसके साथ ही रिलायंस जियो के पास अब राज्य में 31 फीसद ग्राहक बाजार हिस्सेदारी है जो कि भारती एयरटेल के करीब है, जिसने ग्राहकों की निरंतर गिरावट दर्ज की है। ओडिशा में जून में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 2.02 लाख की वृद्धि हुई है, जो कि जियो द्वारा मजबूती से नए ग्राहकों को जोड़ने के कारण संभव हुआ है। ये तथ्य ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों से सामने आए हैं।

    रिलायंस जियो ने जून 2019 में 82.68 लाख नए ग्राहक जोड़े जबकि इसी अवधि में वोडाफोन आइडिया ने 41.45 लाख से अधिक ग्राहक खो दिए। अन्य सेवा प्रदाताओं में से केवल बीएसएनएल ने जून में 2.66 लाख ग्राहक जोड़कर ग्राहकों में मामूली वृद्धि दर्ज की। जून 2019 में देश में कुल मोबाइल ग्राहक आधार 36 लाख नए ग्राहकों के शुद्ध जोड़ के साथ 116.5 करोड़ तक पहुंच गया, जो ज्यादातर रिलायंस जियो द्वारा ग्राहकों की प्रभावशाली बढ़ोतरी के चलते हुआ है। साथ ही रिलायंस जियो के अधिकारियों का कहना है कि हमारी कंपनी की यही कोशिश है कि हम अधिक से अधिक अच्छी सुविधा ग्राहकों को प्रदान करे ताकि ग्राहक जियो से जुड़े। 

    राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, जल्द ही पूरे देश में लागू होने वाली है ये नयी व्यवस्था