Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 02:10 PM (IST)

    केंद्राचल राजस्व आयुक्त यानी आरडीसी अनिल कुमार सामल ने कटक खाननगर में निर्माण किए जाने वाले नेताजी बस टर्मिनल और तालदंडा कैनाल के किनारे चलने वाले रास्ता संप्रसारण कार्य की समीक्षा की है।

    Hero Image
    आरडीसी ने की योजनाओं की समीक्षा

    जासं, कटक : केंद्राचल राजस्व आयुक्त यानी आरडीसी अनिल कुमार सामल ने कटक खाननगर में निर्माण किए जाने वाले नेताजी बस टर्मिनल और तालदंडा कैनाल के किनारे चलने वाले रास्ता संप्रसारण कार्य की समीक्षा की है। आरडीसी कार्यालय के सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मौजूद रहकर दोनों जगह पर चलने वाले कार्य के बारे में आरडीसी को तमाम जानकारी दी। कटक शहर के विकास के लिए व शहर को नया रूप देने के लिए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न परियोजनाएं जारी हैं। कटक खाननगर में प्रस्तावित बस टर्मिनल परियोजना के चलते वहां पर मौजूद मंदिर और श्मशान को स्वतंत्र तौर पर ध्यान देकर सुंदरीकरण करने को लेकर आरडीसी अनिल कुमार सामल ने चर्चा की। लोगों के प्रवेश और प्रस्थान, यातायात की व्यवस्था कैसे की जाएगी उस बारे में भी चर्चा की गई। खाननगर इलाके में मौजूद तमाम सरकारी घर इमारत माइक्रो कंपोस्ट केंद्र, रात्रि आश्रय स्थल आदि को एक महीने के अंदर स्थानांतरण किया जाएगा। प्रस्तावित इलाके को दीवार निर्माण कर पूरी तरह से कब्जे में लिया जाएगा। जल्द ही प्रेस चौक से खाननगर रिग रोड संप्रसारण के लिए नक्शा तैयार करने की जिम्मेदारी विभाग के अधीक्षण अभियंता को दी गई है। इसके अलावा तालदंडा कैनाल कार्य, रेवेंशा विश्वविद्यालय, जन स्वास्थ्य विभाग जमीन अधिग्रहण कार्य को कैसे आगे बढ़ाया जाए उसके बारे में भी जिलाधीश के साथ चर्चा की गई। कैनाल के किनारे बसने वाले बस्ती वासियों को सुरक्षित तौर पर चाउलियागंज नुआपड़ा इलाके में पुनर्वास के बारे में भी निर्णय लिया गया है। तमाम कार्य कैसे शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा उसके लिए कटक डीसीपी को अनुरोध किया गया है। समीक्षा बैठक में कटक के जिलाधीश भवानी शंकर चयनी, कटक नगर निगम के कमिश्नर अनन्या दास, डीसीपी प्रतीक सिंह, पूर्त विभाग के मुख्य अभियंता, बीसीसी के अधीक्षण अभियंता और अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें