भोजन नली में फंसा 9 इंच का टूथपिक, डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाला
बरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की भोजन नली से नौ इंच लंबी टूथपिक निकाली। मरीज कमाराजु नायक ने गलती से टूथपिक निगल ली थी जिससे उन्हें दर्द हुआ और खाना निगलने में परेशानी हो रही थी। ईएनटी विभाग की टीम ने ओसोफागोस्कोप तकनीक का उपयोग करके टूथपिक को सफलतापूर्वक निकाला।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। एक दुर्लभ प्रक्रिया में, बरहमपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग की भोजन नली से नौ इंच लंबी टूथपिक सफलतापूर्वक निकाल दी। यह ऑपरेशन लगभग एक घंटे तक चला।
मरीज की पहचान गंजाम जिले के बेलगुंठा ब्लॉक के नटांग गांव निवासी कमाराजु नायक के रूप में हुई है।उन्होंने पिछले बुधवार सुबह दांत साफ करते समय गलती से टूथपिक निगल ली थी।
घटना के बाद से ही उन्हें तेज दर्द होने लगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।टूथपिक करीब एक सप्ताह तक भोजन नली में फंसी रही, जिसके कारण उन्हें लगातार तकलीफ होती रही और खाना निगलना असंभव हो गया।इस दौरान वे भोजन किए बिना ही जीवित रहे।
मेडिकल टीम ने किया ओसोफागोस्कोप तकनीक का उपयोग
जानकारी के अनुसार, ईएनटी विभाग की एक विशेष टीम ने ओसोफागोस्कोप तकनीक का उपयोग कर यह ऑपरेशन किया। डॉक्टरों का कहना था कि मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी, जिससे एनेस्थीसिया देना जोखिम भरा था।इसके बावजूद सर्जिकल टीम ने सफलतापूर्वक टूथपिक को भोजन नली से बाहर निकाल लिया।सर्जरी के बाद अस्पताल प्रशासन ने मरीज की स्थिति स्थिर बताई।
कई दिनों के दर्द के बाद पहुंचे अस्पताल
सूत्रों के मुताबिक, परिवार ने पहले अन्य चिकित्सा केंद्रों में इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन राहत नहीं मिलने पर अंततः सोमवार को उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज लाया गया।प्रारंभिक जांच के बाद ईएनटी टीम ने विदेशी वस्तु की मौजूदगी की पुष्टि की और तुरंत सर्जरी की तैयारी की।
बताया गया कि परिवार के सदस्यों ने पहले टूथपिक निकालने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहने के कारण मरीज को निगलने की समस्या और बढ़ गई थी।सफल ऑपरेशन के बाद मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनके धीरे-धीरे स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।