Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजगांगपुर PWD डाक बंगला परिसर में कटारी से चपरासी की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    राजगांगपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवक ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में कार्यरत चपरासी मंगलू किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    कटारी से चपरासी की निर्मम हत्या। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, राजगांगपुर। शहर के वार्ड नंबर–3 स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में आज सुबह 11 बजे के करीब एक दिल दहला देने वाली घटना घटी।

    यहां कार्यरत चपरासी मंगलू किसान की एक युवक ने धारदार कटारी से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

    सूचना पाकर थाना प्रभारी विजय दास पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को काबू कर हिरासत में ले लिया।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है और पिछले दो-तीन दिनों से शहर में इधर-उधर घूम रहा था।

    फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस वजह से युवक ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें