Odisha: ओडिशा में वर्षा और ओलावृष्टि से तबाही, दो की मौत; 67 घायल
ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार से तेज हवा के साथ रुक-रुककर हो रही मध्यम से भारी दर्जे की वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर आंधी-पानी के बीच घटी वज्रपात की घटना में पुरी और गंजाम जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ओलावृष्टि की घटना में 67 लोग घायल हो गए। बेहतर इलाज के लिए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार से तेज हवा के साथ रुक-रुककर हो रही मध्यम से भारी दर्जे की वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर, आंधी-पानी के बीच घटी वज्रपात की घटना में पुरी और गंजाम जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ओलावृष्टि की घटना में 67 लोग घायल हो गए।
कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है
बेहतर इलाज के लिए इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से सात की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर, मयूरभंज जिले में ही ओलावृष्टि से लगभग 600 कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है।
प्रभावित लोगों को दो दिनों के भीतर मुआवजा
इस बीच ओडिशा के शहरी विकास मंत्री केसी मोहापात्रा ने मयूरभंज के बिसोई क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि मुख्यमंत्री भी इस स्थिति से अवगत हैं। वर्षा और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों को दो दिनों के भीतर मुआवजा का भुगतान किया जाएगा।
अगले तीन दिनों आंधी, बिजली और तेज हवा की संभावना
क्योंझर, नबरंगपुर और नुआपाड़ा जिलों से भी घरों को नुकसान पहुंचने और फसलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है, जिसका आकलन किया जा रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने अगले तीन दिनों तक ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में आंधी, बिजली और तेज हवा की संभावना जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।