Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्थन के बाद ये कैसी बेरुखी... रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, नजर नहीं आए बीजद के एक भी नेता

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 11:59 AM (IST)

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज राज्‍यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा ने एक दिन पहले ही ओडिशा से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए उनके नाम की घोषणा की थी और इसके बाद ही बीजद ने उन्‍हें समर्थन दिया था। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि आज नामांकन भरते वक्‍त बीजद का एक भी सदस्‍य नजर नहीं आया।

    Hero Image
    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा ने एक दिन पहले ही ओडिशा से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए अश्विनी के नाम की घोषणा की थी, वहीं बीजद ने उन्हें अपना समर्थन दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन

    जानकारी के मुताबिक, अश्विनी वैष्णव ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आज सुबह करीब 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अश्विनी वैष्णव के नामांकन दाखिल करते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।हालांकि, इस दौरान बीजद का कोई नेता नहीं था।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्य भाजपा कार्यालय से सीधे विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वह निर्वाचन अधिकारी अवनीकांत पटनायक के कक्ष में गए। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समल, मुख्य सचेतक मोहन माझी, विधायक नौरी नायक, नव मांझी और विधायक कुसुम टेटे भी थीं।

    भाजपा के तमाम नेताओं की उपस्थिति में अश्विनी वैष्णव ने 10 प्रस्तावक की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन के दो सेट दाखिल किए।

    समर्थन के बावजूद नहीं आए बीजद के नेता

    ओडिशा से तीसरे उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी को बीजद का समर्थन करने के बावजूद नामांकन दाखिल करने के समय पार्टी का एक भी नेता नजर नहीं आए।

    नामांकन दाखिल करने के बाद रेल मंत्री की प्रतिक्रिया

    नामांकन दाखिल करने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि एक बार और राज्यसभा भेजने के लिए एवं लोगों की सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा ने जो अवसर दिया है इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।

    महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना करता हूं कि सेवा भाव से काम करने की शक्ति दें। प्रधानमंत्री ने देश को विकसित करने का जो सपना देखा है, उस सपना को पूरा करने के लिए गुंडिचि मूसा की तरह मैं अपनी भूमिका को निभा सकूं, इसके लिए लगातार प्रयास करते रहूंगा।

    गौरतलब है कि 2019 में, बीजद ने भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव को अपना समर्थन दिया था, जबकि नामांकन दाखिल करते समय पार्टी के कुछ नेता मौजूद थे।लेकिन इस बार कुछ अलग ही सीन देखने को मिला है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Odisha Crime: निर्दयी मां ने 6 महीने के बेटे की गला रेत कर दी हत्या, पुलिस को बताया- पति की वजह से ले ली जान

    यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: ओडिशा के तीन सीटों में से दो के उम्‍मीदवारों ने भरा नामांकन, तीसरे के नाम पर बना संस्‍पेंस