Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेल हिदी नाट्योत्सव में रायपुर मंडल सर्वश्रेष्ठ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jan 2020 06:19 AM (IST)

    पूर्वतट रेल मुख्यालय भुवनेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल रेल हिदी नाट्योत्सव का समापन हो गया।

    रेल हिदी नाट्योत्सव में रायपुर मंडल सर्वश्रेष्ठ

    जासं, भुवनेश्वर : पूर्वतट रेल मुख्यालय, भुवनेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल रेल हिदी नाट्योत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर पूर्वतट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। समापन समारोह के अवसर पर पूर्वतट रेलवे के अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार, एसपी माही, कार्यकारी निदेशक/स्थापना, रेलवे बोर्ड, डॉ. वरुण कुमार, निदेशक, राजभाषा, रेलवे बोर्ड एवं पूर्वतट रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी एसपी सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रतियोगिता में पूर्वतट रेलवे सहित विभिन्न जोन की 18 टीमों ने हिस्सा लेकर विभिन्न वर्गों में अपने नाट्य कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णायक के तौर पर प्रतिष्ठित नाट्य कलाकार मौजूद रहकर श्रेष्ठ का चयन किया। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के नाटक एक नाटक ऐसा भी को सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना गया। मुंबई मंडल, सेंट्रल रेलवे के नाटक मुक्तिधाम व लखनऊ मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे के नाटक अबू हसन को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। पूर्वतट रेलवे के नाटक बड़े भाई साहब, विजयवाड़ा मंडल, दक्षिण मध्य रेलवे के नाटक सत्यम शिवम सुंदरम सहित पश्चिम मध्य रेलवे, मेट्रो रेलवे, कोलकाता एवं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, मालीगांव द्वारा प्रस्तुत नाटक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।