पुरी समुद्र तट पर नहीं कम हो रहा हादसों का सिलसिला, 2 दिन में 6 पर्यटक बहे
पुरी समुद्र तट पर रविवार को बालेश्वर के पुरुषोत्तम जेना लहरों में बह गए। दोस्तों के साथ स्नान करते समय वह रिप करंट की चपेट में आ गए थे। लाइफगार्ड ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया। शनिवार को भी इसी सेक्टर में पांच पर्यटक बह गए थे जिन्हें सुरक्षित बचाया गया। प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी समुद्र तट पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर सेक्टर-9 के पास स्नान कर रहे पर्यटक समुद्र की लहरों में बह गए।
जानकारी के मुताबिक बालेश्वर क्षेत्र के रहने वाले पुरुषोत्तम जेना अपने दोस्तों के साथ पुरी घूमने आए थे। सभी लोग समुद्र तट पर स्नान का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक तेज रिप करंट की चपेट में आकर पुरुषोत्तम बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही तट पर मौजूद लाइफगार्ड दल सक्रिय हुआ और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पर्यटक को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत रही कि समय रहते बचाव हो गया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
शनिवार को भी हुआ था हादसा
इसी सेक्टर में शनिवार को भी बड़ा हादसा टल गया था।उस दौरान पांच पर्यटक रिप करंट में बह गए थे। इनमें संबलपुर के सोहन भोई, ओम मुंडा, सौरभ बेहरा, केंद्रापड़ा के अंशुमान महांति और भद्रक निवासी आशीष कुमार नायक शामिल थे।सतर्क लाइफगार्ड ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और तत्काल प्राथमिक उपचार दिया।
लाइफगार्ड के सामने चुनौती
लाइफगार्ड टीम के अनुसार, समुद्र तट पर बढ़ती भीड़ और पर्यटकों की लापरवाही हादसों की बड़ी वजह है।चेतावनी बोर्ड और लाल झंडे लगे होने के बावजूद कई लोग गहरे पानी में चले जाते हैं। कई पर्यटक नशे की हालत में भी समुद्र में उतरते हैं, जिससे हादसों की आशंका और बढ़ जाती है।
प्रशासन सख्त, दी चेतावनी
लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।तट पर अतिरिक्त लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं।पुलिस और प्रशासन ने साफ कहा है कि निर्धारित सीमा से आगे जाने वालों पर कार्रवाई होगी। साथ ही पर्यटकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और समुद्र में गहराई तक न उतरें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।