Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रथों पर चढ़ने वाले गैर सेवकों पर होगी सख्त कार्रवाई', कानून मंत्री बोले- मोबाइल फोन भी रहेगा बैन

    By Agency Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:54 PM (IST)

    ओडिशा सरकार पुरी रथ यात्रा के दौरान सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि गैर-सेवकों को रथ पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी हो सकती है। रथों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने अनुष्ठानों को समय पर पूरा करने के लिए सेवकों की सूची मांगी है।

    Hero Image
    रथ यात्रा के दौरान मोबाइल फोन पर रहेगा बैन। (जागरण)

    पीटीआई, भुवनेश्वर। इस वर्ष पुरी में रथ यात्रा के दौरान रथ पर चढ़ने वाले किसी भी गैर-सेवक के खिलाफ सरकार गिरफ्तारी सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने यह भी कहा कि रथों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। पत्रकारों से बात करते हुए हरिचंदन ने कहा कि किसी भी गैर-सेवक को रथों पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    अगर ऐसा कोई व्यक्ति रथ पर पाया जाता है, तो गिरफ्तारी सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सेवकों को रथों पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    देवताओं की 'पहंडी बिजे' (औपचारिक जुलूस) के दौरान अनुष्ठानों को समय पर पूरा करने और अनुशासन बनाए रखने के लिए सरकार ने रथ यात्रा के दिन (27 जून) अनुष्ठान करने के लिए नामित सेवकों की एक सूची मांगी है।

    कानून मंत्री ने कहा कि अंतिम सूची का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस बीच, डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने रथ यात्रा के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की।

    डीजीपी ने कहा कि भुवनेश्वर के पास उत्तरा स्क्वायर को पुरी से जोड़ने वाली सड़क सीसीटीवी निगरानी में होगी और पुरी-कोणार्क मार्ग पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रयास चल रहे हैं।

    पहली बार भीड़ की आवाजाही और यातायात पर नजर रखने के लिए पुरी टाउन पुलिस स्टेशन में एक एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि वास्तविक समय की निगरानी के लिए पुरी में प्रमुख स्थानों पर एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और आगंतुकों को मार्गदर्शन देने के लिए नियंत्रण कक्ष से यातायात सलाह जारी की जाएगी।

    इसके अलावा, एक मोबाइल एप विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को उस मार्ग के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसके माध्यम से उन्हें त्योहार के दौरान पुरी जाने और अपने वाहनों को पार्क करने में सुविधा होगी।

    उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और विशेष एजेंसियों को त्योहार के लिए पुरी में तैनात किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि हमने संबंधित अधिकारियों से केंद्रीय बलों की तैनाती का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान पुरी में ड्रोन और एक एंटी-ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया जाएगा।

    मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने रविवार को पुरी का दौरा किया और रथों के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि रथ निर्माण तय समय के अनुसार चल रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह समय पर पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें