Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: विकास आयुक्त ने सीएम को सौंपी पुरी रथयात्रा भगदड़ हादसे की जांच रिपोर्ट, कई लोगों के बयान दर्ज

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:22 AM (IST)

    विकास आयुक्त अनु गर्ग ने पुरी रथ यात्रा भगदड़ की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में 67 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें तीन लोगों की जान गई थी। जांच का मुख्य उद्देश्य भगदड़ के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव देना है।

    Hero Image
    विकास आयुक्त ने पुरी रथयात्रा भगदड़ की जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। विकास आयुक्त अनु गर्ग ने पुरी रथ यात्रा भगदड़ की विस्तृत जांच रिपोर्ट ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को सौंप दी है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट में 67 गवाहों के बयान लिए गए हैं, हालांकि रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। जांच का उद्देश्य भगदड़ के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक पुरी के शरधाबाली में रथ यात्रा के दौरान हुई दुखद भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई थी, इसके लगभग एक महीने बाद विकास आयुक्त अनु गर्ग ने गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी दी है।

    सूत्रों के अनुसार, पुरी में हुई भगदड़ की घटना के बाद एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में ओडिशा के विकास आयुक्त गर्ग ने औपचारिक रूप से अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को सौंप दी है। 29 जून को हुई इस दुखद घटना में सारधाबली में अनुष्ठान के दौरान भीड़ उमड़ने के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

    एक महीने से ज्यादा समय तक चली इस जांच में 67 लोगों के बयान दर्ज किए गए, जिनमें प्रत्यक्षदर्शी और घटना के दौरान मौजूद अधिकारी भी शामिल हैं। जांच का उद्देश्य भगदड़ के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना है।

    हलांकि, रिपोर्ट को सार्वजनिक ना किए जाने से लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ है इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है, किसी जवाबदेह ठहराया गया है।

    अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जांच रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विकास आयुक्त से कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें- Puri Rath Yatra: पुरी में 'सुना बेशा' अनुष्ठान के दिन विभिन्न घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, 70 घायल