एम्स में भर्ती नाबालिग लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान, बोली- तीन लोगों ने जिंदा जलाने का किया प्रयास
भुवनेश्वर एम्स में पुरी की एक नाबालिग लड़की का इलाज चल रहा है जिसने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। पीड़िता की मां ने बलंगा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। एम्स भुवनेश्वर में इलाज करा रही नाबालिग लड़की के बयान को मजिस्ट्रेट ने रिकॉर्ड किया है। पुरी जिला बलंगा टीम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नाबालिग लड़की ने अपना बयान दिया है।
180 बीएनएसएस के तहत नाबालिग का बयान दर्ज किया गया है। नाबालिग लड़की के बयान ने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया। पीड़िता ने बताया है कि उसे जिंदा जलानी के कोशिश की गई
पीड़िता की मां ने कहा है कि हमने इस संदर्भ में शनिवार दोपहर बलंगा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
सभी पहलुओं की हो रही जांच
पुरी के प्रभारी पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने कहा है कि जांच में साजिश के पहलुओं को प्राथमिकता दी गई है। क्योंकि मिट्टी का तेल आया कहां से? इसकी भी जांच की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट्स की भी मदद ली गई है। न तो सीसीटीवी फुटेज मिला है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है। केवल पीड़िता के रिश्तेदारों और दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पीड़िता के इलाज को प्राथमिकता दी गई है। पीड़िता की मां ने बलंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता ने जज की मौजूदगी में बयान भी दिया। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
तीन लोग थे शामिल
शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि लड़की को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी। लड़की आज सुबह अपने बड़े पिता के घर जा रही थी। इस दौरान पहले निशाना साधने वाले उपद्रवियों ने उसका अपहरण किया। इसमें तीन लोग शामिल थे, जिन्होंने नाबालिग लड़की को अगवा कर नदी तटबंध पर ले गए। उन्होंने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
लेकिन लड़की उनसे बचकर निकलने में सफल रही। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। जिन तीन आरोपियों ने अपहरण किया है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि नाबालिग लड़की आज सुबह किसी काम से अपनी सहेली के घर जा रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने नाबालिग लड़की का पीछा किया और उसे अगवा कर सुनसान जगह पर ले गए।उन्होंने उसे आग के हवाले कर दिया। शरीर में आग लगने के बाद लड़की भागने लगी।
स्थानीय लोगों ने उसे बचाया। लड़की को गंभीर हालत में बचाया गया और एम्स भुवनेश्वर में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें-
70 से 75 फीसदी जल चुकी है पुरी की नाबालिग लड़की, इलाज के लिए बनी 14 सदस्यीय टीम; अगले 48-72 घंटे अहम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।