Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagatsinghpur Lok Sabha Chunav Result: जगतसिंहपुर लोकसभा सीट पर BJP के प्रत्याशी को मिली जीत, इतना रहा वोटों का अंतर

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 12:08 AM (IST)

    Jagatsinghpur Lok Sabha Election Result 2024 सातवें चरण यानी 01 जून को ओडिशा की लोकसभा सीट जगतसिंहपुर पर चुनाव हुआ था और इस सीट के नतीजे कल यानी 4 जून को जारी हो चुके हैं। जगतसिंहपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने बाजी मारी है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कुल 11 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।

    Hero Image
    जगतसिंहपुर लोकसभा सीट पर किसका लगेगा दांव

    डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। Jagatsinghpur Lok Sabha Election Result 2024 जगतसिंहपुर लोकसभा सीट के चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं। ऐसे में बात जगतसिंहपुर लोकसभा के चुनावी नतीजों की बात करें, तो भाजपा के बिभु प्रसाद तराई 589093 वोट से जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजद की डॉ. राजश्री मल्लिक भाजपा उम्मीदवार की निकटतम प्रतिद्वंदी हैं और इन्हें 548397 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी रवींद्र कुमार सेठी 123570 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने रहे।

    इस बार भाजपा ने बिभु प्रसाद तराई को, तो बीजद ने डॉ. राजश्री मल्लिक और कांग्रेस ने रवींद्र कुमार सेठी को चुनावी मैदान में उतारा है। इन सभी को मिलाकर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजद की डॉ. राजश्री मल्लिक ने 619985 वोट के साथ बाजी मारी थी। इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विभु प्रसाद तराई थे। ऐसे में कल यानी 4 जून को आने वाले चुनावी परिणाम से क्लियर हो जाएगा कि किस पार्टी के उम्मीदवार की इस सीट पर जीत दर्ज होगी।

    इस बार के लोकसभा चुनाव में इन उम्मीदवार का लगा है दांव

    1. बिभु प्रसाद तराई- भारतीय जनता पार्टी

    2. बिभुति भूषण माझी- बहुजन समाज पार्टी

    3. रवींद्र कुमार सेठी- इंडियन नेशनल कांग्रेस

    4. डॉ. राजश्री मल्लिक- बीजू जनता दल

    5. पीयूष दास- अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया

    6. भानुमती दास- उत्कल समाज

    7. महेश्वर दास- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)

    8. रमेश चंद्र सेठी- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

    9. सिली मल्लिक- समृद्ध ओडिशा

    10. अर्जुन चरण बेहरा- निर्दलीय

    11. शंकर दास- निर्दलीय

    1957 से लेकर 2019 तक कौन चुना गया सांसद

    राजश्री मल्लिक- बीजद (2019)

    2014

    बिभु प्रसाद तराई- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (2009)

    बरमानंद पांडा- बीजद (2004)

    त्रिलोचन कानूगो- बीजद (1999)

    रन्जीब बिस्वाल- कांग्रेस (1998)

    रन्जीब बिस्वाल- कांग्रेस (1996)

    लोकनाथ चौधरी- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (1991)

    लोकनाथ चौधरी- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (1989)

    लक्ष्मण मलिक- कांग्रेस (1984)

    प्रद्युम्‍मा किशोरबाल- भारतीय लोक दल (1977)

    जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur) लोकसभा सीट का इतिहास

    जगतसिंहपुर संसदीय सीट का गठन 1977 के लोकसभा चुनाव से पहले हुआ था और पहली बार में ही इस लोकसभा चुनाव में इंदिरा विरोधी लहर के कारण कांग्रेस की करारी हार हुई थी। उस समय जनता पार्टी के उम्मीदवार इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई थी।

    इसके बाद साल 1980 और 84 में कांग्रेस की टिकट पर लक्ष्मण मल्लिक यहां से सांसद चुने गए। फिर साल 1989 में सीपीआइ के लोकनाथ चौधरी ने चुनाव जीता और साल 1991 के लोकसभा चुनाव में भी लोगों ने लोकनाथ को ही अपना जनप्रतिनिधि चुना।

    साल 2008 में बीजू जनता दल (बीजद) ने इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा, लेकिन उनका प्रत्याशी को जीत नहीं मिली। हालांकि बीजद पार्टी ने कांग्रेस को अच्छी टक्कर दी।

    साल 1999 में बीजद ने इस सीट पर पहली बार अपना खाता खोला और साल 2004 तक बीजद की जीत का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। साल 2009 में इस सीट पर सीपीआइ ने वापसी की और 2014 में बीजू जनता दल को इस सीट से जीत मिली।

    ये भी पढ़ें-

    Koraput Lok Sabha Chunav Result 2024: ओडिशा की कोरापुट सीट पर कौन लहराएगा जीत का परचम? नतीजों का बेसब्री से इंतजार

    Cuttack Lok Sabha Chunav Result: कटक लोकसभा सीट पर कड़ा होगा मुकाबला? 10 उम्मीदवारों ने आजमाई अपनी किस्मत