जगन्नाथ मंदिर के 83 वर्षीय सेवादार की निर्मम हत्या, पड़ोसी से हुआ था विवाद; इलाके में सनसनी
पुरी जगन्नाथ धाम में स्नान पूर्णिमा के दिन एक वरिष्ठ सेवादार जगन्नाथ दीक्षित की हत्या कर दी गई। घटना गुड़िया साही में हुई जहां दीक्षित अपने पड़ोसी से पैसे लेने गए थे। आरोप है कि पैसे देने के बजाय उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, पुरी। स्नान पूर्णिमा के दिन पुरी जगन्नाथ धाम में एक वरिष्ठ सेवादार की हत्या कर दी गई है। हत्या पुरी के गुड़िया साही में हुई।
मृतक सेवक की पहचान महासुआर साही के जगन्नाथ दीक्षित के रूप में हुई है। इलाके के लोगों ने बताया कि जानलेवा हमले से कुछ समय पहले जगन्नाथ दीक्षित और उनके पड़ोसी के बीच बहस हुई थी।
सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक स्नान पूर्णिमा के अवसर पर वरिष्ठ सेवक जगन्नाथ दीक्षित भगवान की पहंडी की सेवा कर लौट रहे थे।
गुड़िया साही के नारण पटजोशी को जगन्नाथ पैसे दिए थे ऐसे में वह लौटते समय पैसा लेने के लिए पटजोशी के घर चले गए। हालांकि, मृतक सेवक के भतीजे ने आरोप लगाया है कि पैसे देने के बजाय, घर के अंदर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और फरार हो गए।
आरोपी द्वारा जगन्नाथ की घर के अंदर हत्या करने और शव को घर के बाहर फेंकने का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जांच के बाद ही हत्या का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।