Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos अयोध्या में राम.. पुरी में जगन्नाथ जी : मंदिर की इन सुंदर तस्वीरों को देखकर नहीं भरेगा मन, कीजिए दर्शन

    Updated: Wed, 17 Jan 2024 02:40 PM (IST)

    जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना को इंद्रदेव का भी आशीर्वाद मिला। सुबह के समय पुरी में रिमझिम बारिश हुई। इस बीच मंदिर के चारों द्वार पर चल रहे वेद मंत्र के पाठ से श्रीक्षेत्र धाम में आध्यात्मिक माहौल बन गया। बहरहाल इस परियोजना के उद्घाटन से पहले धाम की कुछ सुंदर तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी।

    Hero Image
    अयोध्या में राम.. पुरी में जगन्नाथ जी : मंदिर की इन सुंदर तस्वीरों को देखकर नहीं भरेगा मन, कीजिए दर्शन

    डिजिटल डेस्क, पुरी। पूरे देश में इन दिनों उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच आज (बुधवार को) ओडिशा में पुरी जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा परियोजना का उद्घाटन हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और गजपति महाराजा दिव्यसिंघा देबा ने श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के लिए मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान किया।

    परियोजना का उद्घाटन करने के लिए दोपहर 1.15 बजे से 1.30 बजे के बीच शुभ लग्न मुहूर्त तय किया गया था। इससे पहले पूरा जगन्नाथ धाम वेद मंत्र, संकीर्तन एवं हुलहुली की ध्वनि से पूरा जगन्नाथ धाम गुंजायमान हो गया।

    जगन्नाथ धाम का अद्भुत मनमोहक दृश्य।

    जगन्नाथ धाम क्षेत्र का सुंदर नाजरा।

    जगन्नाथ धाम का मोहक दृश्य।

    लाइटिंग की वजह से जगन्नाथ धाम का सुंदर नाजारा देखने को मिला।

    पुरी में जगन्नाथ धाम का मोहक विहंगम दृश्य।

    जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर फहरी पताका।

    मंदिर शिखर पर पड़ती रोशनी के दौरान ली गई यह तस्वीर आपका भी मन मोह लेगी।

    परियोजना के उद्घाटन से पहले रात में जगन्नाथ धाम रोशनी से जगमग दिखा।

    परियोजना क्षेत्र की रात में ली गई सुंदर तस्वीर।

    बुधवार को जगन्नाथ धाम में बारिश के बीच मंत्राेच्चार के साथ उद्घाटन से पहले अनुष्ठान की तैयारी चलती रही।

    उद्घाटन कार्यक्रम से पहले बुधवार सुबह हल्की बारिश होती रही।

    परियोजना के उद्घाटन से पहले पुरी धाम का विहंगम दृश्य।

    पुरी के तट पर रेत से बनाई गई भगवान जगन्नाथ और पुरी धाम की प्रतिकृति।

    उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुति देती कलाकार और मौजूद लोग।

    उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रस्तुति के लिए तैयार कलाकार।

    मंगलवार को संध्या के समय जगन्नाथ धाम का मनोरम दृश्य देखने को मिला।

    यह भी पढ़ें

    जगन्‍नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर को मिला इंद्र देव का आशीर्वाद, झमाझम हो रही बारिश; इतने बजे CM पटनायक करेंगे उद्घाटन

    Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्‍या में गूंजेगी ओडिशा के मर्दल की थाप, देश भर के ताबड़तोड़ कलाकार बिखरेंगे अपनी कलाकारी