Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरी-हबीबगंज विशेष ट्रेन की सेवा बढ़ायी गयी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 04 Aug 2019 06:43 AM (IST)

    यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने पुरी-हबीबगंज विशेष ट्रेन की सेवा आगामी 25 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

    पुरी-हबीबगंज विशेष ट्रेन की सेवा बढ़ायी गयी

    जासं, भुवनेश्वर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने पुरी-हबीबगंज विशेष ट्रेन की सेवा आगामी 25 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। 01661 हबीबगंज-पुरी विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार हबीबगंज से सात बजकर 20 मिनट पर चल कर प्रत्येक बुधवार 10 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार 01662 पुरी-हबीबगंज विशेष ट्रेन पुरी से प्रत्येक बुधवार को15 बजे चलकर गुरुवार को 15:25 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन जबलपुर में आधुनिकीकरण कार्य के कारण आगामी 28 अगस्त तक दोनों ही दिशा से परिवर्तित मार्ग से विदिशा, बीना, सगौर, दमोह व कटनी मुरवरा होते हुए आवागमन कर रही है। तीन सितंबर से 25 सितंबर तक यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग हौशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर व कटनी साउथ के रास्ते आवागमन करेगी।

    इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी व एसी द्वितीय श्रेणी का एक संयुक्त कोच, एसी 2 टियर का एक, एसी.3 टियर के चार, स्लीपर क्लास के 11, सेकेंड क्लास सिटिंग के दो व दो गार्ड सह लगेज वैन हैं।