पुरी बालंगा में नाबालिग को जलाने की घटना में एक नया मोड़, पीड़िता का वीडियो इंटरनेट पर वायरल
पुरी बालंगा में नाबालिग को जलाने की घटना में एक नया मोड़ आया है जब एम्स भुवनेश्वर में इलाज करा रही पीड़िता का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो कानूनी बयान नहीं है। साइबर अपराध और अपराध शाखा की एक संयुक्त टीम लीक के स्रोत और इसे वायरल करने वालों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी बालंगा नाबालिग को जलाने की घटना में उस समय नया विवाद खड़ा हो गया जब एम्स भुवनेश्वर में इलाज करा रही नाबालिग पीड़िता का बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने जाँच तेज कर दी।
एसपी ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो कोई कानूनी बयान नहीं है। यह उस समय रिकॉर्ड किया गया था जब पीड़िता भुवनेश्वर में इलाज करा रही थी।
उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से मान्य बयान बाद में एम्स दिल्ली में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दर्ज किया गया।
जांच कैसे की जा रही है?
- साइबर अपराध और अपराध शाखा की एक संयुक्त टीम तैनात की गई है।
- लीक के स्रोत और इसे वायरल करने वालों की तलाश जारी है।
- फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद, विस्तृत जाँच रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी।
पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि नाबालिगों से जुड़े संवेदनशील वीडियो शेयर या प्रसारित करना पूरी तरह से गैरकानूनी और अनैतिक है।
परिवार को सूचना
अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के परिवार को सभी घटनाक्रमों की लगातार जानकारी दी जा रही है।
एसपी मिश्रा ने कहा कि जिस दिन नाबालिग को एम्स भुवनेश्वर लाया गया था, उस दिन भी उसने वही बयान दिया था जो पहले दिया गया था। यह वायरल वीडियो उसी दिन का प्रतीत होता है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।