Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagannath Rath Yatra 2025: वापसी यात्रा को सुचारू बनाने को सुरक्षा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:04 PM (IST)

    पुरी में महाप्रभु की वापसी यात्रा (बाहुड़ा यात्रा) के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। छह हजार राज्य पुलिस और आठ सौ सीएपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। डीजीपी वाई बी खुरानिया के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी पुरी में डेरा डाले हुए हैं। भीड़ नियंत्रण और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए 275 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

    Hero Image
    चक्रराज सुदर्शन, देवी सुभद्रा एवं प्रभु बलभद्र जी को पहंडी में लाते सेवक। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। महाप्रभु की वापसी यात्रा के लिए पुरी शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह हजार राज्य पुलिस कर्मियों और आठ सौ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मियों की को तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी वाई बी खुरानिया के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इंतजामों का जायजा लेने के लिए पुरी में डेरा डाले हुए हैं। भीड़ पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर भर में 275 एटीआई सक्षम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

    अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। पुरी में बाहुड़ा यात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

    इसमें रैपिड एक्शन फोर्स, विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो, बम निरोधक दल, खोजी कुत्ते, आतंकवाद रोधी दल, तट रक्षक बल और एनडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

    डीजीपी वाईबी खुरानिया सहित चार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। रथ खींचने की रस्म के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भीड़ नियंत्रण के उपाय किए गए हैं।

    श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी, कलेक्टर चंचल राणा और पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा को श्री गुंडिचा मंदिर में देवताओं के अनुष्ठानों की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।