राष्ट्रपति कोविन्द ने लिया महाप्रभु का आशीर्वाद, श्रीमंदिर प्रशासन को दिया एक लाख का चेक
President Kovind in Odisha तीन दिवसीय यात्रा पर ओडिशा आये राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने आज श्रीक्षेत्र धाम पुरी पहुंचकर अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी (Sri Jagannath Ji) के दर्शन किए। राष्ट्रपति ने एक लाख रुपये का चेक श्रीमंदिर प्रशासन को दान स्वरूप प्रदान किया।

पुरी, जागरण संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यसूची के मुताबिक सोमवार सुबह-सुबह राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind)अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ श्रीक्षेत्र धाम पुरी पहुंचकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी (Sri Jagannath Ji) का दर्शन किया है। राष्ट्रपति के श्रीमंदिर (Sri Mandir) पहुंचे के बाद सिंहद्वार के पास गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद श्रीमंदिर के सेवकों ने राष्ट्रपति को श्रीमंदिर के अन्दर ले गए और महाप्रभु का दर्शन कराये। राष्ट्रपति ने सबसे पहले श्रीमंदिर के अन्दर मां विमला एवं मां लक्ष्मी का दर्शन किया। इसके बाद महामहिम ने महाप्रभु का दर्शन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने एक लाख रुपये का चेक श्रीमंदिर प्रशासन को दान स्वरूप प्रदान किया।
बता दें कि इसके बाद तालबणिया हेलीपैड से राष्ट्रपति कोणार्क के लिए रवाना होंगे। यहां पर कोणार्क सूर्यमंदिर मंदिर का राष्ट्रपति ने परिदर्शन किया। इसके बाद आईओसीएल व्याख्यान का परिदर्शन किया। राष्ट्रपति ने दोपहर का भोजन कोणार्क ओटीडीसी यात्री निवास में करने के बाद विश्राम किया। अपराह्न में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोणार्क से हेलीकाप्टर के जरिए भुवनेश्वर पहुंचे।
श्रीक्षेत्र धाम में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
राष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखते हुए श्रीक्षेत्र धाम में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। अतिरिक्त डीजी यशवंत जेठवा खुद सुरक्षा व्यवस्था की जांच में लगे हुए थे। राष्ट्रपति जब तक श्रीमंदिर में थे तब तक सभी सेवक श्रीमंदिर में उपस्थित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर 40 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया था। 250 पुलिस अधिकारी, 13 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियोजित किए गए थे। बड़दांड के मेडिकल चौक से श्रीमंदिर तक के रास्ते में मौजूद दोनों तरफ की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।