राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू AIIMS भुवनेश्वर के 5वें दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वह भुवनेश्वर और कटक में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी जिसमें एम्स भुवनेश्वर का दीक्षांत समारोह और रेवेन्सा विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह शामिल है। इसके अतिरिक्त वह रेवेन्सा गर्ल्स हाई स्कूल के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगी और आदिकवि सरला दास की 600वीं जयंती समारोह में कलिंग रत्न पुरस्कार-2024 प्रदान करेंगी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति 14 जुलाई की दोपहर नई दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और भुवनेश्वर व कटक में दो दिवसीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 15 जुलाई की शाम को नई दिल्ली लौट जाएंगी।
राष्ट्रपति 14 की शाम को एम्स भुवनेश्वर के 5वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। वह 15 जुलाई को रेवेन्सा विश्वविद्यालय के 13वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद वह कटक स्थित रेवेन्सा गर्ल्स हाई स्कूल के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगी।
उसी दिन दोपहर में वह कटक के तुलसीपुर बीजू पटनायक स्क्वायर स्थित सरला भवन जाएंगी और आदिकवि सरला दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। वह सरला साहित्य संसद द्वारा आयोजित आदिकवि सरला दास की 600वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि होंगी और 'कलिंग रत्न पुरस्कार-2024' प्रदान करेंगी।
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान कोई चूक न हो, इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसपीजी टीम के साथ बैरिकेडिंग का पूर्वाभ्यास रविवार को संपन्न हो गया। पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया, अग्निशमन महानिदेशक सुधांशु सारंगी, पुलिस आयुक्त एस. देवदत्त सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नरसिंह भोल, डीसीपी जगमोहन मीणा ने पूरी तैयारियों का जायजा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।