Odisha News: एम्स के बर्न यूनिट में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जिंदगी एवं मौत से जूझ रही छात्रा से की मुलाकात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भुवनेश्वर एम्स में बालेश्वर एफएम कॉलेज की झुलसी छात्रा से मुलाकात की। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में यह दौरा शामिल नहीं था लेकिन दीक्षांत समारोह के बाद उन्होंने बर्न यूनिट जाकर छात्रा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से बात की और बेहतर इलाज का निर्देश दिया। राष्ट्रपति ने पीड़िता को हर संभव सुविधा देने की बात कही।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एम्स के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आयी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बर्न यूनिट जाकर जिंदगी एवं मौत से जूझ रही बालेश्वर एफएम कॉलेज की छात्रा से मुलाकात की है।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में पीड़िता छात्रा से मुलाकात कार्यक्रम शामिल नहीं था। परन्तु राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह को समाप्त करने के तुरन्त बाद वह बर्न यूनिट पहुंची और छात्रा से मिलकर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।
इलाज में लगे डॉक्टरों से बात की और पीड़िता का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रपति ने डॉक्टरों से पूछा कि पीड़िता को किस प्रकार की और सुविधा मिल सकती है। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिग थे।
यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के भुवनेश्वर दौरे के दौरान बर्न यूनिट जाने का पूर्व निर्धारित कोई कार्यक्रम नहीं था। हालांकि, राष्ट्रपति के दौरे एवं उनके सरल भाव को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा था कि शायद राष्ट्रपति बर्न यूनिट में पीड़िता छात्रा से मुलाकात कर सकती हैं।
ऐसे में पहले से ही इसे लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा से संबंधित इंतजाम बर्न यूनिट में की गई थी। बर्न यूनिट से निकलने के बाद राष्ट्रपति सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गई। राजभवन में रात्रियापन के बाद मंगलवार को वह कटक का दौरा करेंगी और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।