Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटूट बंधन फाउंडेशन के लाभार्थी मेडिकल छात्रों को राष्ट्रपति की सलाह, कहा- आगे बढ़ने में बने मददगार

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 07:38 PM (IST)

    ओडिश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वायुसेना के विशेष विमान से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंची हैं। भुवनेश्वर बीज ...और पढ़ें

    Hero Image
    भुवनेश्वर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पारंपरिक नृत्यगीत के साथ एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    शेषनाथ राय, भुवनेश्वर। तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भुवनेश्वर राजभवन में मेडिकल छात्रों को आर्थिक रूप से समर्थन देने की पहल करने वाले संस्थान अटूट बंधन के लाभार्थी छात्रों को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अटूट बंधन के प्रयासों की सराहना की और साथ ही लाभार्थियों को सलाह दी कि वे अन्य छात्रों को अपने पेशे और जीवन में आगे बढ़ने में मदद करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल और सीएम पहुंचे एयरपोर्ट

    जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वायुसेना के विशेष विमान से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंची हैं।

    भुवनेश्वर बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डा.जस्टिस एस. मुरलीधर ने स्वागत किया।

    इस अवसर पर राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए भुवनेश्वर की मेयर सुलोचना दास एवं मुख्य सचिव एवं पुलिस डीजी भी उपस्थित रहे।

    पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत

    एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे राजभवन को रवाना हुआ। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर पारंपरिक नृत्य गीत के साथ स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे। 

    राष्ट्रपति एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरीं और कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों से हाथ मिलाया, लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

    इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला राजभवन पहुंचा, जहां पर अटूट बंधन फाउंडेशन की तरफ से राजभवन के अभिषेक हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने भाग लिया। यहां अटूट बंधन फाउंडेशन की तरफ से गरीब बच्चों को मुफ्त में मेडिकल तैयारी की शिक्षा दी जा रही है।

    नई इमारत का किया शिलान्यास

    राजभवन में अटूट बंधन फाउंडेशन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति ने राजभवन परिसर में एक नई इमारत का शिलान्यास किया है।

    गौरतलब है कि 26 जुलाई बुधवार को राष्ट्रपति कटक उच्च न्यायालय के 75वें स्थापना दिवस समारोह पूर्ति उत्सव में भाग लेंगे।

    इसके अलावा राष्ट्रपति राष्ट्रीय कानून विश्व विद्यालय के समावर्तन उत्सव, श्रीरामचन्द्र भंज भेषज महाविद्यालय एवं अस्पताल (एससीबी) के वार्षिक उत्सव में भाग लेंगी।

    27 जुलाई को वापसी

    शाम को वह पुन: राजभवन लौट आएंगी। इसके बाद 27 जुलाई को भुवनेश्वर तमाण्डो दशबाटिया में ब्रह्मकुमार केन्द्र लाइट हाउस काम्पलेक्स का शिलान्यास करेंगी। 27 जुलाई शाम को ही वह दिल्ली लौट जाएंगी।

    राष्ट्रपति की सुरक्षा दायित्व में 12 एडीसीपी, 25 एसीपी, 40 इंस्पेक्टर को नियोजित किया गया है। सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए 36 प्लाटुन पुलिस फोर्स के साथ 160 ट्राफिक कर्मचारी, 150 होमगार्ड को नियोजित किया गया है।

    राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को राजधानी भुवनेश्वर एवं कटक में सख्त कर दी गई है। इसके साथ ही राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रम में बिजली आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए ऊर्जा विभाग की तरफ से विशेष ध्यान दिया गया है।