बादामपहाड़ स्टेशन से राष्ट्रपति ने तीन ट्रेनों को झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा-आज मेरा सपना पूरा हुआ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज बादामपहाड़ स्टेशन से तीन नए ट्रेनों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने किया मयूरभंज अंचल के विकास का उनका सपना अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया। नई ट्रेनों के परिचालन से न सिर्फ मयूरभंज अंचल झारखंड और पश्चिम बंगाल से सीधे जुड़ेगा बल्कि व्यापार के नए रास्ते भी खुलेंगे।

जासं, रायरंगपुर/ बादामपहाड़। केंद्र सरकार आदिवासी, खासकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। इसका जीवंत उदाहरण मैं खुद हूं, जो ओडिशा के छोटे से गांव से निकल कर आज दिल्ली के सबसे ऊंचे पद पर बैठी हूं। ये बातें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहीं।
राष्ट्रपति ने इन तीन नए ट्रेनों का किया उद्घाटन
अपने गृह क्षेत्र में मंगलवार को तीन नई ट्रेनों (बदामपहाड़-टाटानगर मेमू, बदामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक व बदामपहाड़ राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस) काे रवाना करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं ओडिशा की माटी में ही पली-बढ़ी हूं। आज भले ही ऊंचे पद पर हूं, लेकिन मैं इस माटी को कभी नहीं भूल सकती।'
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
मयूरभंज के विकास का सपना अब हो रहा पूरा: राष्ट्रपति
उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल सहित हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। यह तभी संभव है, जब सबका साथ व सबका विश्वास हो।
राष्ट्रपति ने कहा कि मयूरभंज अंचल के सर्वांगीण विकास को लेकर मैंने जो सपना देखा था, वह आज पूरा हो रहा है। नई ट्रेनों के परिचालन होने से न सिर्फ मयूरभंज अंचल झारखंड और पश्चिम बंगाल से सीधे जुड़ेगा, बल्कि व्यापार के नए रास्ते भी खुलेंगे। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी।
President Droupadi Murmu flagged off three new trains; inaugurated new Rairangpur Postal Division; released a Commemorative Special Cover of Rairangpur Postal Division; and laid foundation stone for redevelopment of Badampahar Railway station from Badampahar Railway station,… pic.twitter.com/cNcF16wQQ5
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 21, 2023
केंद्र सरकार आदिवासी विकास के लिए कर रही काम: राष्ट्रपति
वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी भाई-बहनों के विकास के लिए काफी काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहल इसका उदाहरण है। मयूरभंज अंचल को तीन नई ट्रेन देने के लिए उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सहित केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
President Droupadi Murmu inaugurated a Skill Training Centre at Pahadpur in Mayurbhanj district of Odisha and visited SLS Memorial residential school in the same village where she interacted with the students. pic.twitter.com/jmy4PuxKQK
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 21, 2023
ट्रेन से रायरंगपुर पहुंची महामहिम
राष्ट्रपति बदामपहाड़ से ट्रेन में बैठकर अपने गृह क्षेत्र मयूरभंज जिला स्थित रायरंगपुर स्टेशन पहुंचीं। राष्ट्रपति ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत बदामपहाड़ स्टेशन के 12 करोड़ की लागत से पुनर्विकास योजना का शिलान्यास, रायरंगपुर डाक विभाग के नए कार्यालय का उदघाटन व डाक विभाग के स्मारक विशेष आवरण का विमोचन भी किया। इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जलशक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू आदि भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।