Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, सीएम पटनायक ने 7 जिलों में आक्सीजन प्लांट के लिए रखी आधारशिला

    Third Wave of Coronavirus कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयार ओडिशा सरकार ने शुरू कर दी है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को प्रदेश के सात जिलों में आक्सीजन संरक्षण एवं आवंटन व्यवस्था के लिए आधारशिला रखी है।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सात जिलों में आक्सीजन संरक्षण एवं आवंटन व्यवस्था के लिए आधारशिला रखी

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से देश के कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। आगामी दिनों में तीसरी लहर को लेकर आशंका जतायी जा रही है। ऐसे में तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। आक्सीजन की कमी से किसी की जान ना जाए, इसके लिए राज्य में युद्ध स्तर पर मेडिकल आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को प्रदेश के सात जिलों में आक्सीजन संरक्षण एवं आवंटन व्यवस्था के लिए आधारशिला रखी है। इन सात जिलों में अनुगुल, बौद्ध, देवगड़, ढेंकानाल, गजपति, कालाहांडी एवं नुआपड़ा जिला शामिल है। इसी के साथ ही प्रदेश के 30 जिलों में आक्सीजन प्लांट लगाने हेतु कार्य शुरू हो गया है। महामारी में लोगों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए आगामी 2 महीने के अन्दर इन सभी प्लांट को कार्यकारी करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल आक्सीजन प्लांट प्रतिष्ठा होने से प्रत्येक संरक्षण व्यवस्था में 6 किलोमीटर तरल आक्सीजन संरक्षण व आवंटन किया जा सकेगा। इसके साथ ही अन्य जिलों के विभिन्न अस्पताल में आक्सीजन पाईप संयुक्त कोविड वार्ड के साथ टीकभंडार गृह का भी उद्घाटन किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर से हमने जो अनुभव प्राप्त किया है, उससे तीसरी लहर से निपटने में मदद मिलेगी। एक भी कोरोना मरीज स्वास्थ्य सेवा से वंचित ना होने पाए, इस दिशा में राज्य सरकार कार्य करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सभी डाक्टर ए​वं स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।