PM मोदी के नेतृत्व में देश ने किया 'चलता है' से 'होगा कैसे नहीं' तक का सफर... ओडिशा में बोले जयशंकर
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन चल रहा है। देश-विदेश से भारतीय पहुंच रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं और प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। आयोजकों ने लोगों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने और समय से पहले समारोह स्थल पहुंचने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha News: प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को लेकर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान में जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। देश-विदेश से आए भारतीयों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है, और समारोह स्थल के आसपास भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया संबोधन
इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं। उन्होंने इस समारोह में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने 'चलता है' से 'होगा कैसे नहीं' तक का सफर तय किया है।
समारोह में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न देशों से लोग पहुंचने लगे हैं, जिनमें अधिकांश प्रवासी भारतीय अपनी-अपनी यात्रा से जुड़ी तैयारियों में व्यस्त हैं।
समारोह के आयोजन को लेकर सुरक्षा इंतजामात भी चाक-चौबंद किए गए हैं। जनता मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। प्रवेश बिंदुओं पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
आयोजकों की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और समय से पहले समारोह स्थल पहुंचने की कोशिश करें ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोग अपने-अपने ठहरने की व्यवस्था पहले से ही कर चुके हैं, और अब वे समारोह स्थल की ओर बढ़ रहे हैं।
प्रवासी भारतीयों के इस जमावड़े से यह साफ है कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और देशवासियों के बीच एकजुटता का महत्वपूर्ण प्रतीक बनेगा।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।