Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puri News SP: पुरी में नए एसपी प्रतीक सिंह ने संभाला कार्यभार, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:05 PM (IST)

    प्रतीक सिंह ने पुरी के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला। कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी पहली जिम्मेदारी है। उनकी प्राथमिकता है कि हर श्रद्धालु सुखद अनुभव के साथ लौटे। अपराध और आपराधिक गतिविधियों के लिए पुरी में कोई जगह नहीं होगी।

    Hero Image
    पुरी में नए एसपी प्रतीक सिंह ने संभाला कार्यभार

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में प्रतीक सिंह ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने यह जिम्मेदारी विदा ले रहे एसपी तथा वर्तमान में उत्तराांचल डीआईजी बने पिनाक मिश्रा से संभाली।

    कार्यभार संभालने से पूर्व उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर में जाकर महाप्रभु के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। प्रतीक सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि पुरी न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश और दुनिया के श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी होगी।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि हर श्रद्धालु और पर्यटक पुरी आकर सुखद अनुभव के साथ लौटे और महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन कर सके।

    इसके लिए श्रीमंदिर प्रशासन और सेवायतों के साथ बेहतर तालमेल कर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।नए एसपी ने साफ किया कि अपराध और आपराधिक गतिविधियों के लिए पुरी में कोई जगह नहीं होगी।शहर में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार पर विशेष ध्यान देकर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    इसके साथ ही असामाजिक तत्वों और संगठित अपराधियों पर भी सख्त निगरानी रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि पुरी पुलिस के पास पहले से ही अनुभवी और कुशल अधिकारी मौजूद हैं और उनकी क्षमता का पूरा उपयोग कर अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

    उन्होंने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर अंकुश लगाना और जनता के साथ सेवा भाव से पेश आना उनकी कार्यशैली का हिस्सा होगा।

    उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिया है कि वे लोगों से संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ जुड़ें। प्रतीक सिंह ने विश्वास जताया कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद और आम जनता के सहयोग से पुरी पुलिस प्रशासन लोगों का भरोसा जीतते हुए पूरी निष्ठा और दक्षता से काम करेगा।