Odisha में गिरफ्तार DRDO अधिकारी की रिमांड खत्म, पुलिस के हाथ लगे कई महत्वपूर्ण तथ्य
ओडिशा के बालेश्वर से पाकिस्तानी जासूस को गुप्त सूचना भेजने वाले DRDO अधिकारी को मंगलावार को बालेश्वर की पुलिस ने एस डी जे एम कोर्ट में पेश किया। गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपित को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था जो कि आज पूरी चुकी है।

बालेश्वर, संवाद सूत्र। ओडिशा के बालेश्वर से पाकिस्तानी जासूस को गुप्त सूचना भेजने वाले DRDO अधिकारी को मंगलावार को बालेश्वर की पुलिस ने एस डी जे एम कोर्ट में पेश किया। गौरतलब है, कि गिरफ्तार आइटीआर के आरोपित वरिष्ठ अधिकारी ने बालेश्वर चांदीपुर के आईटीआर से पाकिस्तान के रावलपिंडी नामक स्थान पर रहने वाली महिला जासूस को मिसाइलों के परीक्षण की तस्वीर और मिसाइलों की गुप्त सूचना भेजी थी, जिसकी आज कोर्ट में पेशी हुई।
अदालत में पेशी के बाद भेजा जेल
बता दें कि गिरफ्तार करने के बाद बालेश्वर की पुलिस ने आगे की जांच के लिए उक्त आरोपी को 4 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया था। मंगलवार 28 फरवरी को रिमांड की अवधि समाप्त हो जाने पर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सीधे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के हाथ लगे चौंकाने वाले तथ्य
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस की ओर से आगे और रिमांड की अवधि के लिए अदालत से अनुरोध नहीं किया गया था, किंतु सूत्रों की मानें तो इन 4 दिनों में जांच के दौरान बालेश्वर पुलिस के हाथ काफी चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं, जिसकी सूचना पुलिस किसी को नहीं दे रही है। काफी गुप्त तरीके से उक्त आरोपी से पाए गए तथ्यों को पुलिस ने जांच के दायरे में रखा है।
वहीं आज जब आरोपी को अदालत में पेश किया गया तो उसे देखने के लिए वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी, जिसको देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार आइटीआर का यह वरिष्ठ अधिकारी जो कि आई टी आर के टेलीमेट्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग में कार्यरत था आखिर कितनी गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी महिला को उसके प्रेम जाल में फंस कर भेज चुका है या कौन-कौन से ऐसे तथ्य भेजे हैं, इसका कोई खुलासा नहीं हो सका है।
यहां उल्लेखनीय है कि बालेश्वर के चांदीपुर में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी कि डीआरडीओ का कार्यालय मौजूद है। यहां पर आइटीआर अंतरिम परीक्षण परिषद और पी एक्स ई प्रमाण तथा प्रायोगिक स्थापना के महत्वपूर्ण कार्यालय मौजूद है।
बता दें कि आए दिन चांदीपुर से छोटी-छोटी गोलियों से लेकर तोप के गोलों और विभिन्न मिसाइलों का परीक्षण किया जाता है। यहां पर देश की सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाएं और दस्तावेज भी मौजूद हैं। आईटीआर का यह वरिष्ठ अधिकारी महत्वपूर्ण पद पर होने के कारण मिसाइलों की पूर्व सूचना और मिसाइलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इसके पास सदैव रहते थे।
आरोपित के अकाउंट सीज
एसपी ने कहा कि आरोपित के एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक के दो अकाउंट सीज किए गए हैं, इसकी जांच की जाएगी कि अकाउंट में कितने पैसे बाहर से जमा हुए हैं, जरूरत पड़ी तो इसके लिए फाइनेंसियल इकोनामिक यूनिट आफ इंडिया की सहायता लिया जाएगा।
जांच के दायरे में आने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपित का घर बालेश्वर के जलेश्वर में होने के कारण, वहां के तहसीलदार को भी अनुरोध किया गया है कि आरोपित के परिवार और उसके बारे में विस्तृत सूचनाएं जांच करके दें। एसपी ने बताया कि जो लोग जांच के दायरे में आएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी चांदीपुर की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तान भेजने के आरोप में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से एक आरोपित आजीवन जेल की सजा काट रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।