Odisha Crime: बलांगीर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1120 बोतल कफ सिरप के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
Sambalpur Crime News बलांगीर की ओर आ रही एक पिकअप वैन से ना केवल 1120 बोतल कफ सिरप और एक पिकअप वैन जब्त किया बल्कि इसकी तस्करी के आरोप में बलांगीर बरगढ़ और सोनपुर जिले के पांच तस्करों को गिरफ्तार भी किया।