प्रधानमंत्री मोदी का 27 सितंबर को ओडिशा दौरा, मोहन माझी सरकार 'सेवा पर्व' को यादगार बनाने में जुटी
ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 सितंबर के दौरे को यादगार बनाने के लिए मोहन माझी सरकार पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बहरामपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि दौरा व्यवस्थित हो। प्रधानमंत्री गंजाम जिले में राष्ट्रीय सेवा पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 27 सितम्बर को होने वाले ओडिशा दौरे को यादगार बनाने में मोहन माझी सरकार जुट गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बहरमपुर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का दौरा पूरी तरह व्यवस्थित और यादगार हो।
इसके साथ ही अधिकारियों को हिदायत भी दी कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राष्ट्रीय स्तरीय “सेवा पर्व” कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंजाम जिले के रांगीलुंडा मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय “सेवा पर्व” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इसमें मुख्य रूप से देश के आठ आईआईटी के क्षमता विस्तार का उद्घाटन, कोरापुट-बैगुड़ा और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेलवे लाइनों का डबलिंग, संबलबपुर-सारला फ्लाईओवर का उद्घाटन, बीएसएनएल द्वारा देशभर में स्वदेशी 4जी नेटवर्क सेवा का शुभारंभ, किया जाएगा।
इसके साथ ही एमकेसीजी और वीआईएमएसएआर मेडिकल कॉलेजों को वैश्विक सुपर स्पेशलिटी दर्जा, देशभर में कौशल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता के साथ अन्य कई विकास कार्य और कार्यक्रम का प्रधानमंत्री उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त और विस्तृत निर्देश
प्रधानमंत्री के दौरे एवं कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ओडिशा की प्रगति और विकास संभावनाओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर है।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यात्रा मार्ग, आगमन-प्रस्थान और सुरक्षा में कोई कमी न हो।जनसमूह प्रबंधन, स्वास्थ्य, जल और बिजली सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयार हों।केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय उत्कृष्ट स्तर का हो।
उद्घाटन और परियोजना प्रगति के कार्य समय पर पूरी तरह पूर्ण हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर प्रदेश और प्रदेश की जनता के लिए गर्व का विषय होना चाहिए।
अधिकारियों की प्रस्तुति और फोकस
बैठक में अधिकारियों ने पीएम दौरे के लिए तैयारियों, सुरक्षा इंतजामों और कार्यक्रम स्थल की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता के लिए कार्यक्रम यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक में स्टील और खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना, मत्स्य और मानव संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक, औद्योगिक कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री संपद चंद्र स्वांई, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रकाश मिश्रा, मुख्य सचिव मनोज अहूजा, मैजूद रहे।
इसके अलावा विकास आयुक्त अनु गर्ग, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया, सूचना और जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सस्वता मिश्रा. कार्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह प्रमुख उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।