Odisha Politics: तीन मई को राहुल गांधी तो इस दिन ओडिशा आएंगे PM मोदी, भरेंगे चुनावी हुंकार
Odisha Politics चुनाव को लेकर ओडिशा में भी सियासत तेज होने लगी है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टियों की नजर दोनों चुनावों पर है। सभी दलें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस के राहुल गांधी और भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के दौरे पर आने वाले हैं।

संवाद सहयोगी, संबलपुर। 28 अप्रैल को कटक जिला के सालेपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और 5टी अध्यक्ष वीके पांडियन पर गरजने के बाद कांग्रेस के पोस्टर बॉय राहुल गांधी एक बार फिर ओडिशा दौरे पर आने वाले हैं।
राहुल गांधी आगामी 3 मई को दक्षिण ओडिशा कोरापुट संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़ा के दौरे पर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उनकी इस सभा में कांग्रेस पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक, तेलंगाना प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता समेत कांग्रेस के लोकसभा और विधानसभा के उम्मीदवार भी शामिल रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्मपुर और नवरंगपुर में करेंगे सभा
इधर, 6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओडिशा के ब्रह्मपुर और नवरंगपुर में दो चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार ओडिशा आ रहे हैं, जिसे लेकर राज्य के भाजपा नेताओं समेत दलीय उम्मीदवारों में उत्साह देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी की भी नजर दक्षिण ओडिशा पर है। इसी को देखते हुए उनका पहला कार्यक्रम गंजाम जिला के ब्रह्मपुर में सुबह 10 बजे रखा गया है, जबकि दूसरा कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे नवरंगपुर में रखा गया है।
इन दोनों स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के विजय संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए मतदाताओं से ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करेंगे।
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।