Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi in Odisha : दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं पीएम मोदी, आज रात भुवनेश्‍वर में करेंगे रोड शो

    Updated: Fri, 10 May 2024 10:47 AM (IST)

    PM Modi in Odisha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं। आज भुवनेश्‍वर में वह रोड शो करेंगे और राजभवन में रात्रिवास करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो रात 8.30 बजे शुरू होगा। शनिवार सुबह पीएम मोदी कंधमाल बलांगीर और बरगढ़ में तीन विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज ओडिशा आ रहे हैं

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। PM Modi in Odisha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार के तहत ओडिशा का यह उनका दूसरा दौरा है। मोदी शुक्रवार रात भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे और राजभवन में रात बिताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

    वह शनिवार सुबह कंधमाल, बलांगीर और बरगढ़ में तीन विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी के दौरे को लेकर भाजपा खेमा कमर कस ली है।

    भाजपा नेता और कार्यकर्ता सभी चार संसदीय क्षेत्रों में मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गई है। रात करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद मोदी सीधे जनपथ स्थित भाजपा कार्यालय आएंगे।

    रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा पीएम मोदी का रोड शो

    प्रधानमंत्री का रोड शो रात 8.30 बजे शुरू होगा। मोदी जनपथ से वाणी विहार चौक तक 2.5 किलोमीटर के मार्ग पर रोड शो करेंगे। मोदी के सड़क पर करीब छह स्थानों पर अपने वाहन से उतरकर सड़क किनारे लोगों से बातचीत करने की भी योजना हैं।

    हालांकि, छह स्थानों पर वाहन से उतरने का कार्यक्रम है, मोदी अन्य स्थानों पर भी उतर सकते हैं। सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया है क्योंकि प्रधानमंत्री गाड़ी के बजाय पैदल भी लंबा सफर तय करेंगे।

    मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष मंच स्थापित किया गया है क्योंकि सड़क को पूरी तरह से सील करने की योजना है। वे कहीं भी हों, समाचार एकत्र कर सकते हैं। इसके साथ ही जनपथ को पूरी तरह से सजाया गया है ।

    पीएम के स्‍वागत के लिए सज-धजकर तैयार ओडिशा

    सड़क किनारे भाजपा कार्यालय और वाणी विहार के बीच 10 स्थानों पर दस आइकन लगाए जा रहे हैं। कोणार्क चक्र को भाजपा पार्टी कार्यालय के सामने रखा जा रहा है। वाणी विहार चौराहे पर खंडगिरी धरोहर स्थापित की जा रही है।

    बीएमसी कार्यालय, आईडीबीआई स्क्वायर, रूपाली चौराहा, सत्यनगर आदि प्रमुख चौराहों पर प्रसिद्ध धरोहर और कला स्थापित किया गया है। कहा जा रहा है कि यह धरोहर और कलाकृति आकर्षण का केंद्र बनेगी क्योंकि इसमें लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।

    इसके साथ ही मोदी को ओडिशा के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर ले जाने की योजना है। मोदी के स्वागत में झांज, मृदंगम, धुडूकी, दस्कठिया आदि पारंपरिक वाद्ययंत्र भी इस शोभा को बढ़ाएंगे। इसमें कई लोक नृत्य भी होंगे।

    हालांकि, जुलूस के मुख्य आकर्षण में से एक 150 महिलाएं होंगी जो पशापाली साड़ियों में मोदी के साथ चलेंगी। ओडिशा के बरगढ़ जिले में बुनी गई इस बुनाई साड़ी में पाशा के खेल की पाली होगी। इससे इस शोभायात्रा को पारंपरिक रूप भी मिलेगा।

    महिलाओं की रिहर्सल की गई है। उन्होंने चलने का अभ्यास किया है। ओडिशा में चल रहे चुनाव प्रचार अभियान के तहत मोदी का यह पहला रोड शो है और पार्टी ने इसे सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां की हैं।

    ये भी पढ़ें: 

    ओडिशा में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस बड़े मीडिया हाउस पर की छापामारी; दो करोड़ नकदी जब्त

    लोकसभा चुनाव के बीच BJP नेता की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने आरोप तय करने का दिया आदेश