Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana के नाम पर कर रहा था काला खेल, विजिलेंस ने रंगे हाथ ब्लॉक कर्मी को धर-दबोचा; अब होगी ये कार्रवाई

    By Mahendra MahatoEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 04:13 PM (IST)

    PM Awas Yojana पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी के मामले का उजागर हुआ है। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते एक कर्मी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह कर्मी दस्तावेज में जिओ टैगिंग करने के लिए रिश्वत मांग रहा था। इसे लेकर टॉल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद यह एक्शन हुआ।

    Hero Image
    PM Awas Yojana के नाम पर कर रहा था काला खेल, विजिलेंस ने रंगे हाथ ब्लॉक कर्मी को धर-दबोचा

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इस दौरान तीन हजार रुपये रिश्वत लेते कर्मी नकुल महंतो को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर विभाग द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, लहुणीपाड़ा प्रखंड स्थित तालबहाड़ी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संबंधित दस्तावेज जीओ टैग करने के लिए कर्मी रिश्वत खोरी का काम रहा था।

    जीओ टैगर के रूप में काम करता है आरोपित

    नकुल महंतो लहुणीपाड़ा प्रखंड के तलाबहाड़ी गांव में जीओ टैग कर्मी के रूप में काम करता है। उसने शिकायतकर्ता का फोटो टेगिंग करने के लिए तीन हजार रुये रिश्वत मांगे थे। शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा लेना चाह रहा था।

    अब प्रधानमंत्री आवास के लिए दस्तावेज अपलोड एवं टैंगिंग की जरूरत होती है। पैसे नहीं देने पर वह काम नहीं कर रहा था। थक हारकर उसने विजिलेंस विभाग से टोल फ्री नंबर-1064 पर नकुल महंतो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विभागीय टीम ने मामले को ठीक से समझने के बाद उसे रिश्वत की राशि लेकर नकुल के पास भेजा।

    मामले की छानबीन में जुटा विभाग

    जैसे ही उसने अपने हाथ में पैसे लिए टीम ने योजना के अनुसार उसे दबोच लिया और उसे गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से नकद राशि एवं अन्य सामान जब्त कर लिए। गिरफ्तारी के बाद राउरकेला विजिलेंस टीम द्वारा इस मामले में अधिक जांच जारी रखी गई है।

    ये भी पढ़ें: शादीशुदा से दिल लगाने की सजा! दंपत्ति ने प्रेमिका को 31 टुकड़ों में काटकर गाड़ा; ब्याह की जिद कर रही थी युवती, दो गिरफ्तार

    ये भी पढ़ें: Odisha Crime: फेसबुक प्रेम का दुखद अंत! युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत; एक साल पहले ही हुई थी शादी