संवाद सूत्र, अनुगुल। गंजाम के अस्का ब्लाक के अंतर्गत भेटनई गांव में प्लस टू प्रथम वर्ष की एक छात्रा की सोमवार को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद गंभीर रूप से जलने से मौत हो गई।
उसका जला हुआ शव भेटनाई स्थित उसके घर में पड़ा मिला, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। वह बल्लीपदर स्थित अहिल्या देवी जूनियर महिला कालेज की छात्रा थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरहामपुर अस्पताल भेज दिया।
छात्रा घर में थी अकेली
आत्मदाह करते समय छात्रा अपने घर में अकेली थी। जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा के पिता सूरत में एक प्रवासी मजदूर के रूप में काम करते हैं और उसकी मां खेत में काम करती है। उसका एक भाई भी है जो घटना के समय दोस्तों के साथ बाहर गया हुआ था।
एक पड़ोसी ने बताया कि खेत से लौटने के बाद मैंने उसके घर में उसका जला हुआ शव देखा तब मैंने उसके भाई के साथ अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। उसके पिता सूरत में काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर हैं और उसकी मांग अपने गांव गई हुई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने ऐसा क्यों किया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।