Odisha Road Accident: सुंदरगढ़ में बैंड पार्टी से भरे पिकअप वाहन पलटने से 1 की मौत, 24 घायल
Odisha Road Accident सुंदरगढ़ जिले के टिकायतपाली थाना क्षेत्र के कुलुकुटा घाटी पर शनिवार की दोपहर एक पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है।

राउरकेला, जागरण संवाददाता। ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के टिकायतपाली थाना क्षेत्र के कुलुकुटा घाटी पर शनिवार की दोपहर एक पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको पहले बनेई अनुमंडल अस्पताल तथा वहां से बुर्ला रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से अधिकतर को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।
कैसे हुई दुर्घटना
सूचना के मुताबिक एक बैंड पार्टी के सदस्यों को ले जा रही पिकअप वैन आगे जा रही बारात पार्टी का पीछा कर रही थी। पिकअप में बरगढ़ के जोड़ा अंचल के दुलदुली बैंड पार्टी के सदस्य सवार थे। उन्हें सुंदरगढ़ जिले के बनेई अनुमंडल के इंद्रपुर गांव पहुंचना था, जिसके कारण पिकअप अपनी रफ्तार में थी। इस बीच गाड़ी के अचानक ब्रेक फेल हो गए और पिकअप वैन कुलुकुटा घाटी में पलट गई।
6 लोग गाड़ी के नीचे दब गए
इस हादसे में अधिकतर लोग जहां छिटक कर दूर जा गिरे। वहीं 6 के करीब लोग गाड़ी के नीचे दब जाने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन में सवार सभी लोगों को रेस्क्यू करते हुए सरसरा के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।
वहीं पांच लोग जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें बनाई के अनुमंडलीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। फिलहाल, टिकायतपाली पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।