Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol-Diesel Price : ओडिशा में बेलगाम हुए पेट्रोलियम पदार्थ के दाम, जानें किस जिले में कितनी बढ़ी कीमत

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 02:26 PM (IST)

    Petrol-Diesel Price in Odisha ओडिशा के सभी जिलों में पेट्रोल तो 6 जिलों में डीजल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है। मालकानगिरी जिले में पेट्रोल की कीमत स ...और पढ़ें

    Hero Image
    पेट्रोल एवं डीजल की कीमत ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है।

    भुवनेश्वर, शेषनाथ राय। प्रदेश में एक तरफ कोरोना महामारी लोगों को खून के आंसू रुला रही है तो वहीं दूसरी तरफ हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल एवं डीजल की कीमत ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। जानकारी के मुताबिक ओडिशा के मालकानगिरी जिले में पेट्रोल की कीमत सर्वाधिक 105 रुपया 37 पैसा है। वहीं जुड़वां नगरी कटक, भुवनेश्वर समेत अन्य सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है। इतना नहीं राज्य के 6 जिलों में डीजल की कीमत भी 100 रुपये का पार पहुंच गई है। प्रदेश में बेलगाम हो चुकी पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत का सीधा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं किस जिले में कितनी है पेट्रोल एवं डीजल की कीमत

    1. प्रदेश के अनुगुल जिले में पेट्रोल 101 रुपया 92 पैसा तो डीजल 98 रुपया 60 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

    2. बालेश्वर जिले में पेट्रोल 101 रुपया 34 पैसा तो डीजल 98 रुपया 7 पैसा प्रति लीटर बिक रहा है।

    3. बरगड़ जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 58 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 31 पैसा है।

    4. भद्रक जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 27 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया है।

    5. भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 66 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 39 पैसा है।

    6. बलांगीर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102 रुपये 7 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 77 पैसा है।

    7. बौद्ध जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102 रुपये 7 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 75 पैसा है।

    8. कटक जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 98 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 70 पैसा है।

    9. देवगड़ जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 39 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 12 पैसा है।

    10. ढेंकानाल जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 38 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 09 पैसा है।

    11. गजपति जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102 रुपये 91 पैसा तो डीजल की कीमत 99 रुपया 56 पैसा है। 

    12. गंजाम जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 78 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 47 पैसा है।

    13. जगतसिंहपुर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 55 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 26 पैसा है।

    14. जाजपुर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 95 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 65 पैसा है।

    15. झारसुगुड़ा जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 62 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 38 पैसा है।

    16. कालाहांडी जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 104 रुपये 10 पैसा तो डीजल की कीमत 100 रुपया 73 पैसा है।

    17. कंधमाल जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102 रुपये 20 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 88 पैसा है।

    18. केन्द्रापड़ा जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 65 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 36 पैसा है।

    19. केन्दुझर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102 रुपये 68 पैसा तो डीजल की कीमत 99 रुपया 32 पैसा है।

    20. खुर्दा जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 66 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 39 पैसा है।

    21. कोरापुट जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 105 रुपये 27 पैसा तो डीजल की कीमत 101 रुपया 85 पैसा है। 

    22. मालकानगिरी जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 105 रुपये 73 पैसा तो डीजल की कीमत 102 रुपया 30 पैसा है।

    23. मयूरभंज जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 8 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 81 पैसा है।

    23. नवरंगपुर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 104 रुपये 85 पैसा तो डीजल की कीमत 101 रुपया 45 पैसा है।

    24. नयागड़ जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 06 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 78 पैसा है।

    25. नुआपड़ा जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 103 रुपये 35 पैसा तो डीजल की कीमत 100 रुपया 01 पैसा है।

    26. पुरी जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये 88 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 61 पैसा है।

    27. रायगड़ा जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 104 रुपये 32 पैसा तो डीजल की कीमत 100 रुपया 92 पैसा है।

    28. सम्बलपुर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 94 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 65 पैसा है।

    29. सोनपुर जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 92 पैसा तो डीजल की कीमत 98 रुपया 63 पैसा है।

    30. सुन्दरगड़ जिले में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101 रुपये 18 पैसा तो डीजल की कीमत 97 रुपया 91 पैसा है।