Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: OTET पेपर लीक मामले में चार शिक्षकों के साथ 7 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच के हाथ लगे अहम सबूत

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:58 AM (IST)

    ओटीईटी का प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष के लैपटॉप से लीक हुआ था जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर जीतन महारणा मुख्य आरोपी था। क्राइम ब्रांच ने जीतन समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रश्न पत्र को विभिन्न जिलों में बेचा गया था और लेन-देन में ढाई लाख रुपये का खुलासा हुआ। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    ओटीईटी पेपर लीक मामले में चार शिक्षकों के साथ 7 गिरफ्तार। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, कटक। ओटीईटी सवाल पर्चा माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ निहार रंजन मोहंती के लैपटॉप से लीक हुई है। बोर्ड के डाटा एंट्री ऑपरेटर जीतन महारणा उसका मास्टरमाइंड कहा जा रहा है। जीतन समेत कुल 7 लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटक सदर थाना अंतर्गत गोपालपुर में रहने वाला बालेश्वर जिला सिमुलिया थाना अंतर्गत कछापड़ा का जीतन, रायगढ़ जिला आंबदोला के विजय कुमार मिश्र, कोरापुट जिला कुंद्रा सागर गुड़ा के सनातन बीसोई, कटक बादामबाड़ी गुप्ता निवास रामजी प्रसाद गुप्ता, कालाहांडी के एक पूर्व शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। गंजाम जिला बैद्यनाथपुर के अजय कुमार साहू, बालेश्वर जिला रूपसा के जयंत कुमार राउत को गिरफ्तार किया गया है।

    गिरफ्तार होने वाले उन आरोपियों में से विजय, सनातन अजय और जयंत शिक्षक हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पिछले 24 जुलाई को ओटीईटी वर्ष 2025 की परीक्षा के पूर्व दिन यानी 19 जुलाई की रात को करीब 10:45 बजे बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ निहार रंजन मोहंती की फेसबुक अकाउंट और अन्य सामाजिक गण माध्यम में ओटीईटी सवाल पर्चा का नकल हाथ लिखा के साथ वायरल हुई थी।

    जिसके बाद बोर्ड की ओर से ओटीईटी परीक्षा को रद कर दिया गया था। बोर्ड के एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर बुलबुल बेहेरा ने इस संबंध में क्राइम ब्रांच में 20 जुलाई को लिखित तौर पर शिकायत किया था। क्राइम ब्रांच डीआईजी बातुला गंगाधर की अगुवाई में गठित एक विशेष टीम 10 दिनों तक घटना की जांच पड़ताल कर रहा था।

    मुख्य आरोपी जीतन महारणा बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ निहार रंजन मोहंती के लैपटॉप खोलकर वहां से ओटीईटी सवाल पर्चा को पेन ड्राइव में चोरी कर लिया था। लेकिन वह लैपटॉप किस तरह से खोलने में सक्षम हुआ, उसको लेकर संदेह जताया जा रहा है।

    जीतन सवाल पर्चा चोरी करने के बाद राज्य पूर्व कैडर शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विजय मिश्र, कोरापुट जिला पूर्व कैडर शिक्षक के अध्यक्ष सनातन बीसोई को भेजा था। उन्हें यह सवाल पर्चा वह बिक्री किया था। पहले की ओटीईटी परीक्षा में पास ना कर पाने वाले शिक्षकों को यह सवाल पर्चा बिक्री किया गया था।

    विजय सवाल पर्चा को कटक के एक दलाल रामजी प्रसाद गुप्ता के माध्यम से अजय साहू और जयंत कुमार को बेचा था। यह सवाल पर्चा कटक के साथ-साथ गंजाम, रायगढ़, कोरापुट, कालाहांडी, बालेश्वर आदि जिला में बिक्री की गई थी।

    सवाल पर्चा को खरीदने वाले लोग जीतन महारणा के पत्नी के बैंक अकाउंट को ढाई लाख रुपये फोन पे के माध्यम से भेजा था। यह बात जांच पड़ताल में पता चला है। गिरफ्तार होने वाले 7 आरोपियों की बैंक अकाउंट की जांच पड़ताल की जा रही है।

    क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार होने वाले तमाम आरोपियों को कटक के जेएमएफसी 3 की अदालत में हाजिर किया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह बात क्राइम ब्रांच डीजी विनयतोष मिश्र और क्राइम ब्रांच डीआईजी बातुला गंगाधर ने पत्रकार सम्मेलन में गण माध्यम को यह जानकारी दिया है।

    यह भी पढ़ें- ओडिशा में 20 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती, सरकार ने जारी किए संशोधित दिशा-निर्देश, जानें डिटेल