Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: प्रश्नपत्र लीक होने से ओटीईटी-2 की परीक्षा स्थगित, 75 हजार अभ्यर्थियों होने वाले थे शामिल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 10:20 AM (IST)

    ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी)-2 को प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका के चलते स्थगित कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद ओडिशा प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा प्रक्रिया रोकने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले से लगभग 75000 अभ्यर्थी निराश हैं। शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

    Hero Image
    ओडिशा में प्रश्नपत्र लीक होने से ओटीईटी-2 की परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थी निराश। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर। ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी)-2 को परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण अचानक स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा शीघ्र ही आयोजित होने वाली थी।

    इंटरनेट मीडिया पर पेपर-1 और पेपर-2 के हाथ से लिखे प्रश्नोत्तर वायरल होने के बाद ओडिशा प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया।

    हालांकि, अभी तक वायरल हुए प्रश्नपत्रों की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है, फिर भी भविष्य में संभावित अनुचित लाभ को रोकने के लिए परीक्षा को स्थगित किया गया। 

    बीसीए ओडिशा कटक के अध्यक्ष द्वारा 19 जुलाई 2025 को पत्रांक-610 के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस निर्णय से अवगत कराया गया। पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा संबंधी समस्त प्रक्रियाएं तत्काल प्रभाव से रोकी जाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फैसले से राज्यभर के लगभग 75,000 परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी निराश हैं। अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कौन लोग इस प्रश्नपत्र लीक के पीछे हैं? शिक्षा विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। 

    संभावित दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं। साथ ही, ओटीईटी-2 की नई तिथि जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

    यह भी पढ़ें- OTET Admit Card 2024: इस लिंक से डाउनलोड करें ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, टेस्ट 17 अगस्त को

    comedy show banner
    comedy show banner