Odisha News: गेमिंग प्लेटफॉर्म में फंसकर महिला ने गंवाए 1.5 करोड़, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े दो ठग
कटक के सालेपुर में एक महिला ऑनलाइन गेमिंग में निवेश करके 1.5 करोड़ रुपये गंवा बैठी। साइबर ठगों ने उसे 1.56 करोड़ रुपये लूटे। अपराध शाखा ने कामदेव राउत और विक्रम कुमार जेठी को गिरफ्तार किया जिनका संबंध झारखंड छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के साइबर ठगों से है। महिला ने फरवरी 2024 से फरवरी 2025 के बीच विभिन्न गेमिंग प्लेटफॉर्म में निवेश किया था।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक सालेपुर की एक महिला ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म में रुपये निवेश कर अपने घर को डेढ़ करोड़ रुपये में बेच दिया है। साइबर ठग उस महिला से 1 करोड़ 56 लाख रुपये लूट लिए हैं।
क्राइम ब्रांच इस घटना में ढेंकनाल जिला भुवन के कामदेव राउत और विक्रम कुमार जेठी को गिरफ्तार किया है। इन ठगों का लिंक झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के साइबर ठगों के साथ होने की बात क्राइम ब्रांच को जांच पड़ताल से पता चला है।
मिली जानकारी के अनुसार, कटक जिला सालेपुर थाना अंतर्गत बालि साही की एक महिला फरवरी 2024 से फरवरी 2025 के बीच एक से अधिक गेमिंग प्लेटफॉर्म में रुपये निवेश की थी। वर्ल्ड.नेट, बंटी गेम.इन, यूबिटकॉइन स्टेकिंग अपॉर्चुनिटी, राइट बीएनबी, एचएचएम आदि में 1 करोड़ 56 लाख रुपये निवेश की थी।
पहले पड़ाव में कामदेव राउत, विक्रम कुमार जेठी और उसके सहयोगियों ने महिला के पास से 56 लाख 39 हजार 471 रुपये 10 विभिन्न अकाउंट से ठग लिया था। बाद में नकद के रूप में 98 लाख 60 हजार 529 रुपये वह महिला से ठग लिया था।
दो पड़ाव में पूरा रकम ठग लिया गया था। ठगी का शिकार होने के बाद महिला इस संबंध में पिछली 7 जुलाई को क्राइम ब्रांच में लिखित तौर पर शिकायत की थी।
जांच के समय कामदेव के बैंक अकाउंट को 14 लाख 77 हजार और विक्रम के अकाउंट को 8 लाख 45 हज़ार 46 रूपये ट्रांसफर होने की बात का पता चला है।
महिला ने रकम अपने और अपने एक दोस्त के अकाउंट से भेजा था। यह ठग गिरोह भुवनेश्वर और झारखंड में जमीन खरीदने की बात करता था। विक्रम भुवनेश्वर के जयदेव बिहार में एक करोड़ रुपये में एक घर खरीदा है।
कामदेव और विक्रम दोनों दोस्त हैं और एक ही गांव के हैं। लेकिन इनका तार झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश साइबर अपराधियों के साथ जुड़ा है। यह दोनों उनके एजेंट के तौर पर ओडिशा में काम कर रहे थे।
हालांकि, उनके साथ जाजपुर जिले का एक व्यक्ति भी शामिल है, जो अब फरार है। जाजपुर इलाके का वह व्यक्ति ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म में रुपये निवेश करने के लिए लोगों को झांसा दे रहा था। यह बात कामदेव एवं विक्रम ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान बताया है।
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर देवी प्रकाश दास की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर आकाश सामल दोनों को ढेंकनाल और भुवनेश्वर में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है।
इस ठगी की घटना में और कई साइबर ठग शामिल होने के बारे में पता चला है। बहरहाल, इस घटना में क्राइम ब्रांच की ओर से अधिक छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Odisha News: ओडिशा बंद के दौरान अलर्ट पर रहे प्रशासन, राज्य के गृह विभाग ने सभी जिलाधीशों को लिखा लेटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।