ओडिशा में रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर पुलिस और बस्तीवासियों में झड़प, JCB ऑपरेटर को जमकर पीटा; 1 की मौत
राउरकेला में रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर बस्तीवासियों और पुलिस में झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुआवजे और पुनर्वास की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, राउरकेला। बंडामुंडा के डूमेरता से राउरकेला इस्पात संयंत्र तक रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर बस्ती के लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
बस्तीवासियों द्वारा किए गए पथराव में अतिरिक्त तहसीलदार पुरुषोत्तम नायक सहित छह पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों के बीच हुई झड़प।
इस दौरान जेसीबी की चपेट में आने से बरकानी निवासी 37 वर्षीय एतो एक्का की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना है, जिसको लेकर तनावग्रस्त क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनात की गई है।
स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प
डूमेरता-राउरकेला स्टील प्लांट रेलवे लाइन के निर्माण कार्य शुरू किया गया है। मुआवजा एवं पुनर्वास की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज।
अतिरिक्त तहसीलदार पुरुषोत्तम नायक मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे। यहां पुलिस बल लगाकर काम शुरू किया गया था। तभी स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव से अतिरिक्त तहसीलदार पुरुषोत्तम नायक सहित छह पुलिसकर्मी एएसआई राजेंद्र साहू, सरोज कुमार मुदुली, मनोरंजन दास, राकेश महराणा, महिला पुलिस पुलिस कर्मी एवं जेसीबी ऑपरेटर समुअल मैसी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, जेसीबी की चपेट में आने से बरकानी निवासी एतो एक्का (37) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घटना के बाद डीआईजी बृजेश राय और एसपी नीतेश वाधवानी ने घटनास्थल का दौरा किया। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
रेलवे लाइन निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही उनके द्वारा पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। कार्य में लगे जेसीबी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है। इसकी जांच की जाएगी। विरोध-प्रदर्शन करने वालों से प्रशासन अपने स्तर पर बातचीत कर रही है। - बृजेश राय, डीआईजी, पश्चिमांचल
इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज होगी। प्रदर्शनकारियों ने न केवल पत्थरबाजी की, बल्कि जेसीबी ऑपरेटर को भी बुरी तरह पीटा। सरकारी वाहनों में पेट्रोल डालकर आग लगाने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिस द्वारा इतना होने पर भी न तो लाठी चार्ज किया गया और न आंसु गैस छोड़े गए। पुलिस लोगों को समझाकर मामले को सुलझाने में जुटी है। वार्ता चलने के कारण मृतक का शव नहीं उठ पाया था। - नितेश वाधबानी, एसपी, राउरकेला
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।