Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Honey Trap: ब्लैकमेलर अर्चना नाग और उसके पति के बैंक खाते में पांच साल में जमा हुए डेढ़ करोड़

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 09:19 PM (IST)

    Odisha Honey Trap Case ओडिशा में ब्लैकमेलर अर्चना नाग और उसके पति जगबंधु के बैंकखाते में 2017 के बाद से डेढ़ करोड़ रुपये जमा हुए। इसमें से अकेले विजिनेस पार्टनर खगेश्वर पात्र के पांच बैंक खाते से 50 लाख रुपये अर्चना के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए।

    Hero Image
    ब्लैकमेलर अर्चना नाग और उसके पति के बैंक खाते में पांच साल में जमा हुए डेढ़ करोड़ रुपये। फाइल फोटो

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। Odisha Honey Trap Case: ओडिशा में ब्लैकमेलर अर्चना नाग (Archana Nag) और उसके पति जगबंधु के बैंक खाते में 2017 के बाद से डेढ़ करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इसमें से अकेले विजिनेस पार्टनर खगेश्वर पात्र के पांच बैंक खाते से 50 लाख रुपये अर्चना के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। विभिन्न जिलों से लाख, दो लाख, पांच लाख, 10 लाख रुपये अर्चना के खाते में आए हैं। यह पैसा किसने दिया, कौन से नेता, मंत्री इसमें शामिल है, इस पर सवाल खड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनी ट्रैप मामले में ईडी ने शुरू की जांच

    हनी ट्रैप मामले में अर्चना नाग के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब छानबीन शुरू कर दी है। अर्चना नाग के बिजनेस पार्टनर खगेश्वर पात्र को गिरफ्तार करने बाद 10 दिन की रिमांड में लाकर ईडी पूछताछ कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि ईडी ने खगेश्वर से कई संवेदनशील जानकारी हासिल की है। इसी दौरान ईडी को अर्चना नाग व जगबंधु के बैंक खाते में डेढ़ करोड़ रुपये जमा किए जाने की जानकारी मिली है। खगेश्वर से मिला तथ्य कितना सही है, वह जानने के लिए इडी अब अर्चना नाग व जगबंधु को रिमांड पर लाने की योजना बना रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों को आमने-सामने बैठाकर इडी पूछताछ करने वाली है।

    पुलिस पर उठे सवाल

    ब्लैकमेल का आरोप लगने के बाद अर्चना को छह अक्टूबर को और उसके 15 दिन बाद जगबंधु को गिरफ्तार किया गया था। एक तरफ अर्चना और उसके पति जगबंधु को गिरफ्तार कर झारपाड़ा जेल में रखा गया, तो वहीं उनका साथी खगेश्वर पात्र बाहर घूम रहा था। इसे लेकर पुलिस के ऊपर भी सवाल उठ रहे थे। कमिश्नरेट पुलिस जहां खगेश्वर पात्र को हाथ तक नहीं लगाया, वहीं ईडी अब इसे पकड़कर मामले को फिर चर्चा में ला दिया है।

    इसलिए हैरान है ईडी

    ईडी ने पिछले 10 तारीख को खगेश्वर के घर और कार शोरूम पर छापा मारा था। इसके बाद खगेश्वर को गिरफ्तार कर 10 दिवसीय रिमांड में लाकर ईडी नाग दंपत्ति के साथ उसके लिंक को खोज रही है। अर्चना के सत्यविहार स्थित आलीशान बंगले में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होने की बात पता चल रही है। ईडी इस बात से हैरान है कि आखिरकार दो सेकेंड हैंड कार शोरूम में कितना पैसा लगाया गया है या खेल कुछ और है इसी के जड़ तक जाने का प्रयास कर रही है।

    यह भी पढ़ेंः कौन है अर्चना नाग, कैसे बनी ब्लैकमेलर; इसके जाल में फंसे हैं कई नेता